2 सितंबर को टीवी के हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला का आकस्मिक निधन हुआ था. सिद्धार्थ शुक्ला का निधन टेली वर्ल्ड के लिए सबसे शॉकिंग न्यूज रही. लेकिन सिद्धार्थ के निधन से सबसे ज्यादा धक्का जिसे लगा वो उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल हैं. सिद्धार्थ के निधन ने शहनाज को तोड़कर रख दिया. शहनाज ने 2 सितंबर के बाद से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था. उनकी हालिया रिलीज मूवी के प्रमोशन से जुड़ा भी पोस्ट नहीं किया था. लेकिन अब करीब 2 महीने बाद शहनाज ने पोस्ट किया है.
इंस्टा पर लौटीं शहनाज गिल, सिद्धार्थ के नाम पहला पोस्ट
ब्रेक के बाद सोशल मीडिया पर लौटीं शहनाज गिल ने अपना पहला पोस्ट खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के नाम लिखा. शहनाज गिल ने ऐलान किया कि वो अपने दोस्त सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देंगी. जिसे 29 अक्टूबर पर दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा. शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर बिग बॉस हाउस की है. जहां दोनों साथ में मस्ती करते दिखे थे. पोस्टर में लिखा है कि तू यही है.
फैंस का अनुमान है कि शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला की याद में गाना रिलीज करने वाली हैं. जिसका टाइटल है- तू यही है. शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा- तू मेरा है और.... मालूम हो, ये बिग बॉस के दौरान का शहनाज का फेमस डायलॉग है जिसमें वे सिद्धार्थ शुक्ला पर अपना हक जताती दिखी थीं. शहनाज की सोशल मीडिया पर वापसी से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. यूजर्स का कहना है कि उनकी शेरनी आ गई है.
Chiranjeevi ने की कैंसर से जूझ रहे फैन की मदद, उठाएंगे इलाज का पूरा खर्च
शहनाज, सिद्धार्थ और सिडनाज फैंस को अब 29 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का मैजिक फैंस एक बार फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हैं. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस में ही मिले थे. दोनों की दोस्ती इसी घर से शुरू हुई थी. शहनाज और सिद्धार्थ शो खत्म होने के बाद भी दोस्त रहे. दोनों के डेटिंग की खबरें रहा करती थीं. उन्होंने कभी अपने रिलेशन को ऑफिशियल नहीं किया था.
aajtak.in