शहनाज गिल को देख हिमांशी खुराना-शेफाली बग्गा परेशान, बोलीं- उन्हें ऐसे देखा नहीं जा रहा

शेफाली बग्गा और हिमांशी खुराना के अलावा फैंस भी शहनाज गिल का हाल देखने के बाद हैरान और चिंतित हो गए हैं. किसी से भी शहनाज का यह हाल देखा नहीं का रहा है. फैंस लगातार शहनाज को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.   

Advertisement
हिमांशी खुराना, शहनाज गिल हिमांशी खुराना, शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • सिद्धार्थ के जाने से टूट गई हैं शहनाज
  • शहनाज को देख परेशान हिमांशी
  • रो-रोकर शहनाज गिल का है बुरा हाल

बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला के दुनिया छोड़ जाने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल का रो-रोकर बुरा हाल है. सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शहनाज काफी बुरी हालत में पहुंची थीं और उन्हें देखकर सभी को बड़ा झटका लगा था. ऐसे में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट्स रहीं शेफाली बग्गा और हिमांशी खुराना, शहनाज के लिए परेशान हो गई हैं. दोनों ने शहनाज को लेकर ट्वीट किए हैं. 

Advertisement

हिमांशी ने जताई शहनाज के लिए चिंता

शेफाली बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, 'शहनाज को ऐसे टूटा हुआ देखा नहीं जा रहा.' तो वहीं हिमांशी खुराना ने कहा, 'नहीं यार, नहीं नहीं. ऐसा दिन किसी की जिंदगी में ना आए. शहनाज गिल लव यू, ताकतवर बनी रहो प्यारी दोस्त.' इस दोनों सेलेब्स के अलावा फैंस भी शहनाज गिल का हाल देखने के बाद हैरान और चिंतित हो गए हैं. किसी से भी शहनाज का यह हाल देखा नहीं का रहा है. फैंस लगातार शहनाज को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.   

रोते-बिलखते, बेसुध हाल में सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंचीं शहनाज, भाई ने संभाला

सिद्धार्थ के लिए हिमांशी ने किया था ट्वीट

बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला करीबी दोस्त थे. दोनों के बीच अफेयर होने की बात भी कई बार कही गई थी. लेकिन दोनों एक दूसरे को दोस्त बताते थे. वहीं बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं थी. दोनों के बीच जमकर लड़ाई भी हुई थी. लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में हिमांशी, शहनाज गिल के साथ खड़ी है और लगातार ट्वीट और पोस्ट्स शेयर कर रही हैं. 

Advertisement

Good Bye Sidharth Shukla: 'अकेला हूं, अकेले खुश हूं...' सबको अकेला छोड़ गया ये कहने वाला सिद्धार्थ

नम आंखों से आसिम रियाज ने कहा अलविदा

इससे पहले हिमांशी खुराना ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'कहानी ऐसे खत्म हुई कि सब रो दिए तालियां बजाते #ripsidharthshukla. मैं शहनाज के बारे में सोच रही हूं, वह किस तरह इस सबका सामना कर रही होगी...काश मैं आपके लिए वहां होती.' इसके अलावा हिमांशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ पोस्ट शहनाज के लिए शेयर किए थे. शुक्रवार को हिमांशी खुराना के बॉयफ्रेंड आसिम रियाज सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. आसिम की श्मशाम भूमि में बारिश में उदास बैठे हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement