कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर देश-दुनिया की खबरों के अलावा एंटरटेनमेंट में भी रुचि रखते हैं. उन्होंने ट्विटर पर लोगों से एक छोटी बच्ची को वोट करने की अपील की है. इस बच्ची का नाम है सौपर्निका नायर जिसने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट के सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस भारतीय टैलेंट के लिए शशि थरूर ने लोगों से वोट का अनुरोध किया है.
शशि ने ट्वीट किया- 'एक 10 वर्षीय भारतीय लड़की ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट की सेमी-फाइनलिस्ट हैं. उसके बेहतरीन गाने को सुनें. और 2.30 बजे तक वोट कर दें.'. शशि ने सौपर्निका नायक के गाने का यूट्यूब लिंक भी साथ में शेयर किया है. मालूम हो कि सौपर्निका को वोट करने का समय 14 सितंबर, भारतीय समय के अनुसार 2:30 बजे तक का समय है.
सौपर्निका एक बेहतरीन सिंगर हैं. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि अपनी प्रतिभा से ब्रिटेन के सिंगिंग जजेज को खासा प्रभावित किया है. इस टैलेंट के दम पर ही सौपर्निका को सेमी-फाइनलिस्ट में जगह मिली है. उसे चारों जजेज से स्टैडिंग ओवेशन भी मिल चुका है, जो कि किसी भी कंटेस्टेंट के लिए बहुत बड़ा कॉप्लीमेंट है.
सौपर्निका ने अपने ऑडिशन में 'ट्रॉली सॉन्ग' से जजेज को इंप्रेस किया था. हर बार सौपर्निका ने जजेज को और बेहतर परफॉर्मेंस दी है. ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2020 के जजेज पैनल में ऐश्ले बैन्जो, अमांडा होल्डन, डेविड विलियम्स और अलेशा डिक्सन हैं.
aajtak.in