Shark Tank India 2: 800 करोड़ के बिजनेस का प्लान, सुनकर उड़े शार्क्स के होश, कौन जीतेगा बाजी?

हेयर कलर का प्रपोज किया आइडिया शार्क्स को इतना पसंद आया कि हर किसी ने अपनी अलग डील फाउंडर्स के आगे रख दी. बस फिर क्या था, छिड़ गई एक जंग, कौन मार जाएगा बाजी? लेकिन अब ये देखना तो जरूर दिलचस्प होगा क्योकि बिजनेस प्लान भी तो 800 करोड़ का बताया गया है.

Advertisement
शार्क टैंक इंडिया 2: पीयूष बंसल, विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया 2: पीयूष बंसल, विनीता सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 का जबरदस्त आगाज हुआ है. जब से ये शो शुरू हुआ तभी से इसके हर ओर चर्चे हैं. टॉक ऑफ द टाउन बने शार्क टैंक इंडिया के इस एपिसोड में भी धमाल मचने वाला है. क्योंकि एक ऐसा बिजनेस प्रपोजल आने वाला है कि हर शार्क के होश उड़ जाएंगे. हाल ही में अपलोड किए एक प्रोमों में इस बिजनेस प्रपोजल पर शार्क्स आपस में भिड़ते भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

800 करोड़ का इन्वेस्टमेंट का प्रपोजल
इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो अपलोड किया गया, जहां पैराडाइज हेयक कलर के फाउंडर्स ने 65 लाख के इन्वेस्टमेंट की डिमांड करते दिख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक परसेंट का इक्विटी शेयर शार्क्स को ऑफर किया. हेयर कलर का प्रपोज किया आइडिया शार्क्स को इतना पसंद आया कि हर किसी ने अपनी अलग डील फाउंडर्स के आगे रख दी. बस फिर क्या था, छिड़ गई एक जंग, कौन मार जाएगा बाजी? लेकिन अब ये देखना तो जरूर दिलचस्प होगा. 

 

मुनाफा सुन उड़े शार्क्स के होश

दरअसल टेम्परेरी हेयर कलर करने वाली का पिच इतना जबरदस्त था कि कोई भी शार्क अपने आप को रोक नहीं पाया. उन्होंने जो प्लान दिया उससे इन्वेस्ट करने वाले को तगड़ा मुनाफा हासिल होगा. फाउंडर्स ने बताया कि उनका ये प्लान लगभग 800 करोड़ का बिजनेस देगा. ये सुनकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई. प्लान सुनकर जब पीयुष बंसल ने पूछा प्लान कितने का है? जिसपर पैराडाइज फाउंडर्स ने कहा 800 करोड़. 

Advertisement

ये सुनते ही पीयूष बंसल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता तीनों ही अपने-अपने ऑफर देते हैं. विनीता कहती हैं 65 लाख रुपये 4 परसेंट इक्विटी के लिए. वहीं अमन कहते हैं 5 परसेंट के लिए 65 लाख, वहीं इन सबको पीछे छोड़ते हुए पीयूष कहते हैं 65 लाख एक परसेंट पर. मैं इस गेम को चेंज करता हूं. इसी के साथ पीयूष शर्त भी रखते हैं कि आपको अभी हां कहना होगा. इस बात पर शार्क्स में थोड़ी अनबन भी होती है. विनीता थोड़ा एतराज जताती हैं तो पीयूष मेरी मर्जी कहकर टाल देते हैं. 

खैर, देखना तो दिलचस्प होगा ही कि आखिर कि हेयर कलर के फाउंडर किसका प्लान एक्सेप्ट करते हैं और किसका रिजेक्ट करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement