एक्टर शरद मल्होत्रा टीवी इंडस्ट्री की जाने-माने अभिनेता हैं. सीरियल 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में इन्होंने सागर प्रताप सिंह का रोल अदा किया था जो काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद इन्हें 'भारत का वीर पुत्रः महाराणा प्रताप' और 'कसम तेरे प्यार की' में देखा गया. छोटे पर्दे पर इन्हें हल्क पर्सनैलिटी के लिए भी जाना-जाता रहा है. अपनी एक्टिंग से इन्होंने दर्शकों को काफी इंप्रेस भी किया है. हाल ही में यह 'नागिन 5' में सुरभि चांदना संग नजर आए थे. इन्होंने कुछ समय पहले ही 'विद्रोही' शो को साइन किया है. 11 अक्टूबर से यह प्रसारित होना शुरू हुआ है. यह एक हिस्टॉरिकल ड्रामा शो है.
एक्टर ने कही यह बात
शरद मल्होत्रा ने इंडस्ट्री में मिलने वाले काम को लेकर चर्चा की. जूम टीवी संग बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी मैं कुछ नया करता हूं तो बहुत एक्साइटेड होता हूं. मैं काम को लेकर बहुत चूजी हूं. मुझे कहीं न कहीं इस वजह से पसंद नहीं किया जाता. मेरे पर्सनल ग्रोथ के लिए मेरे लिए यह चीज मायने रखती है. यह शो भी मैं खुद के लिए कर रहा हूं. इस शो में मैंने बक्शी जगाबंधू का रोल अदा कर रहा हूं. मैं चाहता था कि यह किरदार लोगों के सामने आए, इसलिए मैंने इसके लिए हां कहा.
एक्टर एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं. शरद मल्होत्रा ने निर्देशक बनने पर अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए कहा कि एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए पहली बार था सब कुछ समझना. मेरे लिए बहुत मुश्किल था प्रोडक्शन को समझना, बजटिंग करना और लिमिटेड बजट के अंदर एक फिल्म बनाना और किसी भी चीज में कॉम्प्रमाइज नहीं करना, ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो मुझे करनी पड़ी.
एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे टीवी एक्टर्स, जानें किन फिल्मों का किया निर्देशन
शरद ने आगे कहा कि मेहनत तो हर एक चीज में लगती है चाहे वह एक्टिंग हो, डायरेक्शन हो या प्रोडक्शन हो, लेकिन मैं बहुत खुश किस्मत रहा की मुझे एक अच्छी टीम मिल गई. इसका पूरा श्रेय मेरी टीम को जाता है, क्योंकि टीम को आप पर और आपको टीम पर भरोसा करना बहुत जरूरी है. मेरे जो डीओपी थे, कैमरा मन, मेरे राइटर्स, मेरा प्रोडक्शन और मेरे जो प्रोडूसर्स हैं उन सबको कहीं न कहीं मुझपर विश्वास था.
aajtak.in