टीवी के पॉपुलर अभिनेता शाहीर शेख इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं. यह कई मशहूर शोज का हिस्सा रह चुके हैं. 'महाभारत' में इनके किरदार अर्जुन का बहुत पसंद किया गया था. साल 2014 में इनके ट्रांसफॉर्मेशन की भी काफी चर्चा हुई थी. इसके बाद शाहीर शेख सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आए थे, जहां से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. हाल ही में इनका हिना खान संग म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. गाने का नाम है, 'बारिश बन जाना'. यूट्यूब पर दोनों का यह सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें लगातार व्यूज की संख्या बढ़ती नजर आ रही है.
शाहीर शेख केवल एक्टर ही नहीं, एक अच्छे शायर भी हैं. लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का सबूत है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें आप देख सकते हैं कि शाहीर शेख बर्फबारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. जो शायरी शाहीर ने लिखी है वह उनकी अपनी है. इस पर हिना खान ने रिएक्ट किया है.
शाहीर ने लिखी शायरी
शाहीर ने लिखा, "कुछ खुश्क मायूस सी थी जिंदगी, उसने बादलों में बांध के खुशियां भेज दीं, हमने चाहा था हर पल को जीनाउसने एक पल में जिंदगी दे दी. शाहीर शेख, मैं शायर तो नहीं." हिना खान ने शाहीर शेख की इस शायरी पर रिएक्ट करते हुए कॉमेंट किया, 'चीटर'.
कुछ रंग प्यार के... एक्टर शाहीर शेख बनने वाले हैं पापा, प्रेग्नेंट हैं पत्नी रुचिका
बता दें कि शाहीर शेख और हिना खान का जो गाना रिलीज हुआ है, उसमें दोनों ने ही एक्स-लवर्स की भूमिका निभाई है. जो दोबारा एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. इस गाने की शूटिंग कश्मीर में हुई है. जब हिना इस गाने की शूटिंग कर रही थीं, तभी एक्ट्रेस के पिता के निधन की खबर उन तक पहुंची थी. जैसे ही हिना ने यह खबर सुनी वह मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं. पिता के गुजरने के कुछ दिनों बाद हिना खान कोरोना पॉजिटिव आई थीं. अब वह पूरी तरह से ठीक हैं. फैन्स को फोटोशूट्स के जरिए पर्सनल लाइफ अपडेट्स देती रहती हैं.
aajtak.in