Video: विदाई पर दिखा सना सैयद का कूल अंदाज, हंसते हुए चलीं ससुराल

सना सैयद अब शादीशुदा हैं. उनका निकाह हो गया है. सना सैयद की शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. इमाद और सना की जोड़ी साथ में बेहद खूबसूरत दिखीं. दुल्हन के गेटअप में सना स्टनिंग लगीं. 

Advertisement
सना सैयद सना सैयद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • दुल्हन बनीं एक्ट्रेस सना सैयद
  • सना की शादी के वीडियो-फोटो वायरल
  • सना को सीरियल दिव्य दृष्टि से मिली पहचान

टीवी एक्ट्रेस सना सैयद अब शादीशुदा हैं. शुक्रवार को उनका निकाह हो गया है. वे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग शादी के बंधन में बंधी हैं. सोशल मीडिया पर इमाद और सना की शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. वरमाला, रिंग सेरेमनी के अलावा सना की विदाई का वीडियो भी लोगों का ध्यान खींच रहा है.

Advertisement

सना की विदाई का वीडियो वायरल
सना की विदाई का वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कोई रोना धोना और मेलोड्रामा नहीं है. सना की विदाई हंसते मुस्कुराते हो रही है. वायरल वीडियो में सना अपने पति इमाद संग गाड़ी में बैठी हैं. वे और इमाद अपने दोस्तों और घरवालों को बाय कहते दिख रहे हैं. सना हंसते हुए सभी से अलविदा ले रही हैं. सभी को बाय कह रही हैं. सना के चेहरे पर नई जिंदगी में कदम रखने की खुशी साफ दिख रही हैं.

अनुष्का शर्मा के न्यू हेयरकट पर उनकी हमशक्ल का रिएक्शन, बताया हेयर ट्विन्स
 

वे अपने ससुराल जाने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आईं. सना की विदाई का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में सना जहां हंसते हुए अपने ससुराल जा रही हैं. वहीं उनके फैंस इस वीडियो पर रोते हुए इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- चली गई.

Advertisement

सना सैयद की शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. इमाद और सना की जोड़ी साथ में बेहद खूबसूरत दिखीं. दुल्हन के गेटअप में सना स्टनिंग लगीं. 

समीरा रेड्डी ने घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर कर बताया कैसे हुईं फिट
 

सना इमाद के साथ काफी कंफर्टेबल हैं, क्योंकि दोनों एक दूजे को कॉलेज के वक्त से जानते हैं. सना सैयद को टीवी सीरियल दिव्य दृष्टि से घर घर में पॉपुलैरिटी मिली. स्टार प्लस के इस शो ने सना को नेम और फेम दिया. शो में सना का किरदार काफी पसंद किया गया. सना के को-एक्टर्स भी उनकी शादी में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर फैंस सना को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement