बिग बॉस फेम सना खान अपनी खूबसूरती के लिए तो जानी ही जाती हैं साथ ही वे अपने हसबैंड अनस सैय्यद संग प्यारी बॉन्डिंग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. दोनों ने जब शादी की तो फैंस काफी सरप्राइज हुए थे. मगर दोनों की क्यूट बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया और अब सोशल मीडिया पर कपल की फोटोज खूब वायरल होती हैं. हाल ही में सना खान और अनस सैय्यद ने शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की और इस दौरान की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सालगिरह पर सना ने शेयर की खूबसूरत फोटो
सना खान ने अपनी फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर हसबैंड अनस संग एक शानदार फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों खूबसूरत बैकग्राउंड की चकाचौंध के बीच एक-दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें देख फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. सभी उन्हें इस खास मौके पर मुबारकबाद देते नजर आए तो कई सारे फैंस ने हार्ट इमोजीस शेयर कर अपना प्यार जताया. फोटो को एक दिन के अंदर ही साढ़े चाल लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
फोटो शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा कि- मैं आपके लिए वैसे ही प्रार्थना करती हूं जैसे मैं अपने लिए करती हूं. ऐसा मैं इसलिए करती हूं क्योंकि जो भी मुझे अपने लिए चाहिए वो मुझे आपके लिए भी चाहिए. आप मुझे भगवान के करीब लेकर जाते हैं. शादी की पहली सालगिरह खूब मुबारक हो. @anas_saiyad20 ♥️ मैं इस फोटो बैकग्राउंड के रियल होने का अब और इंतजार नहीं कर सकती. इंशा अल्लाह.
सना ने साल 2020 में की शादी
सना खान ने 20 नवंबर, 2020 को अनस सैय्यद से शादी कर ली थी. उनकी शादी की खबर से फैंस बिल्कुल सरप्राइज रह गए थे. पेशे से अनस एक सूरत बेस्ड बिजनेसमैन हैं. दोनों शादी के बाद मालदीव वेकेशन एंजॉय करने गए थे जहां उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सना 5 अलग-अलग भाषाओं की कुल 14 फिल्मों का हिस्सा रही हैं. इसके अलावा वे के के मेनन की पॉपुलर वेब सीरीज स्पेशल ओप्स में भी नजर आ चुकी हैं.
aajtak.in