बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स के रिश्तों ने अभी तक फैंस को कंफ्यूज किया हुआ है. सभी के रिश्ते कमजोर नजर आते हैं. कोई भी शो में ऐसा रिश्ता नहीं बना है जो स्ट्रॉन्ग लगे. अपकमिंग वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान घरवालों की इसी मुद्दे पर क्लास लेते दिखेंगे.
सलमान लेंगे किस घरवाले की क्लास?
शो के प्रोमो में सलमान खान बीते हफ्तों में घरवालों की उनके रिलेशनशिप्स को लेकर क्लास लगाने वाले हैं. करण कुंद्रा, उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश पर सलमान खान भड़कते हुए दिखे. राखी सावंत को सलमान खान ने सलाह दी. प्रोमो में सलमान खान, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से बनते बिगड़ते रिश्ते पर कमेंट करते दिखे. दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से तनाव और अनबन देखने को मिल रही है.
Shocking! बिग बॉस होस्ट Salman Khan को रिप्लेस करेंगी Shehnaaz Gill? जानें सच
शो में ब्रेस्ट फ्रेंड्स रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच भी तनाव दिख रहा है. सलमान खान देवोलीना और रश्मि से भी बातचीत करेंगे. शो के दूसरे प्रोमो में एक्टर आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर मेहमान बनकर आए. सलमान खान के साथ एक्टर्स ने सेट पर जमकर मस्ती की. आयुष्मान और वाणी अपनी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को प्रमोट करने पहुंचे.
Bigg Boss में पहली बार रोमांटिक हुए Rakhi Sawant के पति, नेशनल TV पर किया Liplock
बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से काफी सारा हंगामा देखने को मिल रहा है. लेकिन शो को वो रफ्तार नहीं मिल सकी जिसकी फैंस ने उम्मीद की थी. सीजन 13 में राखी ने धमाकेदार एंटरेटनमेंट किया था. लेकिन इस सीजन में राखी के एंटरटेनमेंट का डोज फीका पड़ता दिख रहा है. जबकि राखी के साथ उनके पति रितेश भी शो में आए हैं. फिर भी ड्रामा क्वीन एंटरटेनमेंट को लेवल बढ़ाने में असफल साबित हो रही हैं.
aajtak.in