BB: सलमान खान ने दिखाया करण कुंद्रा को आईना, पूछा- तेजस्वी के फिनाले में जाने से थी दिक्कत?

इस हफ्ते करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच काफी सारा हंगामा देखने को मिला. टिकट टू फिनाले टास्क में राखी सावंत और देवोलीना ने तेजस्वी को सपोर्ट किया था. करण इस बात के खिलाफ थे कि तेजस्वी को राखी और देवोलीना ने चीटिंग करके गेम जिताया. इस बात पर करण और तेजस्वी की ठनी.

Advertisement
करण कुंद्रा-सलमान खान करण कुंद्रा-सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • सलमान ने लगाई करण कुंद्रा की क्लास
  • मजेदार होगा अपकमिंग वीकेंड का वार
  • सलमान ने किया तेजस्वी का सपोर्ट

बिग बॉस के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान हफ्ते भर के बवालों पर घरवालों की क्लास लेंगे. सलमान खान के वार में कोई भी घरवाला नहीं बच पाएगा. शनिवार के एपिसोड में दबंग खान के निशाने पर एक बार फिर से आएंगे करण कुंद्रा.

सलमान खान ने लगाई तेजस्वी की क्लास

इस हफ्ते करण कुंद्रा ने जिस तरह से तेजस्वी प्रकाश संग बिहेव किया, उससे सलमान खान ज्यादा खुश नहीं हैं. सलमान ने करण  कुंद्रा को फटकार लगाते हुए कहा- तेजस्वी पर जो आपका गुस्सा था वो आपकी हार के लिए था. तभी राखी सावंत ने कहा कि करण को इस बात की दिक्कत थी कि तेजस्वी क्यों उनसे पहले फिनाले में जा रही हैं. अपने बचाव में करण कुंद्रा ने कहा- मुझे नहीं लगता मुझे इससे कोई प्रॉब्लम होती.

Advertisement

83 फिल्म पर Virat-Anushka का रिव्यू, रणवीर सिंह की एक्टिंग से इंप्रेस कोहली
 

करण कुंद्रा की ये बात सुनकर सलमान खान, राखी सावंत और देवोलीना हंस पड़ते हैं. देवोलीना ने कहा कि करण सबसे पहले गेम से तेजस्वी को ही हटाना चाहते थे. करण बोले- मैं ये सारी चीजें टास्क को जीतने के लिए ही कर रहा था. तेजस्वी ने कहा था कि मैं हमेशा फेयर तरीके से जीतना चाहती हूं. करण को आइना दिखाते हुए फिर सलमान खान ने कहा- तुमने तो हर टास्क एकदम फेयरनेस के साथ ही खेले हैं ना?

Sushmita Sen के ब्रेकअप के बाद भाई का वीडियो, क्या रिश्ते में आया था कोई तीसरा?
 

इस हफ्ते करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच काफी सारा हंगामा देखने को मिला. टिकट टू फिनाले टास्क में राखी सावंत और देवोलीना ने तेजस्वी को सपोर्ट किया था. करण इस बात के खिलाफ थे कि तेजस्वी को राखी और देवोलीना ने चीटिंग करके गेम जिताया. इस बात पर करण और तेजस्वी की ठनी. गेम की वजह से दोनों का रिश्ता दांव पर लग गया था. हालांकि अब उनका पैचअप हो चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement