BB14: सलमान ने जैस्मिन-अली की खींची टांग, कहा- भाई-बहन का 'पवित्र रिश्ता'

वीकेंड का वार में सलमान जैस्मिन से कहते हैं क‍ि बिग बॉस के घर में अली की रिएंट्री के बाद जैस्मिन के चेहरे पर एक बार फिर वही चमक लौट आई है. सलमान जैस्मिन से पूछते हैं कि अली उनके दोस्त ही हैं ना. जैस्मिन मुस्कुराते हुए गोलमोल जवाब देती हैं.

Advertisement
अली-जैस्म‍िन अली-जैस्म‍िन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बिग बॉस के घर में टीवी एक्ट्रेस जैस्म‍िन भसीन और एक्टर अली गोनी की दोस्ती परवान चढ़ती नजर आ रही है. उनकी बढ़ती नजदीक‍ियों और उनके रिलेशन की गहराई को देखते हुए अब घर के ही नहीं बल्क‍ि शो के होस्ट सलमान खान को भी उनका रिलेशन दोस्ती से कुछ बढ़कर लगने लगा है. शन‍िवार के एप‍िसोड में सलमान उनके रिलेशन को लेकर दोनों की टांग खींचते नजर आए. 

Advertisement

वीकेंड का वार में सलमान जैस्मिन से कहते हैं क‍ि बिग बॉस के घर में अली की रि-एंट्री के बाद जैस्मिन के चेहरे पर एक बार फिर वही चमक लौट आई है. सलमान जैस्मिन से पूछते हैं कि अली उनके दोस्त ही हैं ना. जैस्मिन मुस्कुराते हुए गोलमोल जवाब देती हैं. इसके बाद सलमान जैस्मिन और अली के रिलेशन पर चुटकी लेते हुए कहते हैं- उनका रिश्ता भाई-बहन के पव‍ित्र रिश्ते जैसा है. यह कहकर सलमान और घर के बाकी लोग भी हंसने लगते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें जैस्मिन और अली एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. कुछ समय पहले अली, जैस्मिन को सपोर्ट करने बिग बॉस के घर में आए थे. उस दौरान दोनों की गहरी दोस्ती देखने को मिली थी. एक टास्क में हारने के कारण अली को बाहर जाना पड़ा था. उस समय जैस्मिन ने अली को बाहर जाने से रोका था और खुद जाने की बात कही थी. पर अली ने जैस्मिन को मनाया और खुद बाहर चले गए. अब दोबारा से उनकी शो में एंट्री हुई है. 

Advertisement

जब जैस्म‍िन ने कहा था- अली से है उसे प्यार 

जैस्मिन-अली के रिलेशन की बात करें तो वे एक दूसरे को अच्छे दोस्त बताते हैं. जैस्मिन की मां ने भी यही कहा था कि अली, जैस्मिन का बहुत अच्छा दोस्त है. वह उसे समझता है. लेक‍िन शो में उनके बीच की केमिस्ट्री को देख, उनका यह रिलेशन दोस्ती से ज्यादा लगता है. जैस्मिन ने एक टास्क के दौरान कव‍िता कौश‍िक से यह कहा भी था कि वह अली से दोस्त की तरह बहुत प्यार करती है, पर कहीं ना कहीं वह खुद भी अपने जवाब में कन्फ्यूज नजर आईं थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement