सीरियल अनुपमां नंबर वन शो बना हुआ है. सीरियल की अभिनेत्री रुपाली गांगुली हमेशा छाई रहती हैं. बता दें शो में रुपाली का कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है. रुपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने सेट से काफी तस्वीरें साझा भी करती हैं. हाल ही में रुपाली ने अपनी तस्वीरें डाली है. जिसमें वे एक बाइक पर नजर आ रहीं हैं. जिस पर बैठकर वे पोज दे रहीं हैं. रुपाली की इस पोस्ट पर उनके फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं. उनकी ये तस्वीर शो अनुपमां के सेट की है.
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने अपने आप को बाइकर गर्ल कहा है. रुपाली के शो को लोग बेहद पसंद करते है. अपने लाइक्स-कमेंटस द्वारा बहुत प्यार भी देते हैं. देखें रुपाली द्वारा साझा किया हुआ पोस्ट.
सीरियल अनुपमां दर्शकों को काफी प्रेरित करता है खासकर महिलाओं को, जो अपने जीवन में कई भूमिकाएं निभाती हैं, खुद के लिए खड़ी होती हैं और नई चीजें सीखती हैं. अनुपमा का हाल ही के एपिसोड में हमने मेकओवर देखा था. उनको अपनी बेटी पाखी के बर्थडे पर एक नए अंदाज में देखा गया था. शो में अनुपमा ने अपनी बेटी को एक सरप्राइज पार्टी भी दी थी. बर्थडे पार्टी प्रंउपमा की जमकर तारीफ भी हुई थी. बता दें अनुपमा के मेकओवर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
बता दें कि शो में रुपाली गांगुली अनुपमा के रोल में हैं. शो नंबर वन बना हुआ है. सीरियल के बाकी एक्टर्स की भी खूब तारीफ हो रही है.
aajtak.in