Rupali Ganguly ने पति का 12 साल किया इंतजार, फिर 15 मिनट में रचाई शादी, जानें वेडिंग डे की मजेदार कहानी

रुपाली गांगुली ने मीका सिंह के स्वयंवर शो में शिरकत की. यहां वे गेस्ट बनकर आईं. एक्ट्रेस ने टॉप 3 ब्राइड्स टू बी नीत महल, अकांक्षा पुरी और प्रांतिका दास की शादी की रस्में शुरू कीं. इस दौरान रुपाली ने खुलासा किया कि उनकी शादी जल्दबाजी में हुई थी. जानें वो मजेदार किस्सा.

Advertisement
रुपाली गांगुली रुपाली गांगुली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

स्वयंवर शो मीका दी वोटी में जल्द हमारे गबरु जवान मीका को उनकी मनपसंद दुल्हनिया मिलने वाली है. मीका की उनकी दुल्हन ढूंढ़ने में मदद करने के लिए टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो में आई थीं. उन्होंने यहां अपनी शादी का मजेदार किस्सा भी साझा किया.

रुपाली की झटपट शादी

रुपाली को स्वयंवर शो के मेहंदी और हल्दी स्पेशल एफिसोड में खासतौर पर इंवाइट किया गया था. एक्ट्रेस ने टॉप 3 ब्राइड्स टू बी नीत महल, अकांक्षा पुरी और प्रांतिका दास की शादी की रस्में शुरू कीं. इस दौरान रुपाली ने खुलासा किया कि उनकी शादी जल्दबाजी में हुई थी. वे कहती हैं- मेरी शादी थोड़ी अलग थी. मैंने अपने पति का 12 सालों तक इंतजार किया. वो अमेरिका में थे और मैं भारत में रहना चाहती थी. वो 4 फरवरी को आए और कहा- परसों शादी कर लेते हैं.

Advertisement

मैं तब डेली शोप कर रही थी. मैंने दो दिन की छुट्टी मांगी. मैंने प्रोड्यूसर को कहा और वो बोले- तुम्हारा ट्रैक चल रहा है, तुम कैसे छुट्टी ले सकती हो. क्यों तुम्हें छुट्टी चाहिए? तब मुझे अपनी शादी की बात बतानी पड़ी. हमने अपने पेरेंट्स को बताया. मैं काफी अपसेट थी कि शादी की कोई रस्में नहीं होंगी. मैंने अपने एपिसोड के लिए  शूट किया और दो दिन छुट्टी ली.

शादी के दिन खरीदी साड़ी

इसके बाद रुपाली गांगुली ने बताया कैसे उनकी शादी में फैमिली मेंबर्स से ज्यादा मेहंदी आर्टिस्ट थे. मैंने अपने कंधों तक मेहंदी लगवाई, सुबह 4 बजे तक मेहंदी का फंक्शन चला. इसके साथ हल्दी की रस्में भी हुईं. समय नहीं था. 6 फरवरी को रजिस्टारर को आना था. मैं गई और सुबह वेडिंग साड़ी खरीदी. मैंने उन्हें एक ब्लाउज  दिया और कहा इसके हिसाब की साड़ी दे दो. मेरे पति लेट हो गए. वे शर्ट और जीन्स में शादी करने आए.

Advertisement

उन्हें लगा बस साइन करने हैं. मेरे पिता ने मुझे 15 मिनट पहले बताया कि वो कन्यादान करना चाहते हैं. वहां कोई पंडित नहीं था. जैसे तैसे हमने पंडित अरेंज किया जो कि हमसे भी ज्यादा बिजी थे. मेरे पति अश्विन ने अपनी कार भी पार्क नहीं की थी कि पंडित आए और मंत्र बोलने लगे. तो मेरी शादी 15 मिनट में हुई. 4 घंटे में मेहंदी लेकिन मुझे पति के रुप में शानदार इंसान मिला.

वाकई में रुपाली गांगुली की शादी का ये किस्सा तो बड़ा ही मजेदार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement