इशि‍ता-रमन से एकबार फिर जुदा हो गई रूही...

स्‍टार प्‍लस के शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' में एक बार फिर से इ‍शि‍मां और रूही की धमाकेदार वापसी हो गई है लेकिन इस बार इस मां-बेटी के प्‍यार में मोहब्‍बतों का नहीं नफरतों का रंग देखने को मिल रहा है...

Advertisement
इशि‍ता-रमन और रूही इशि‍ता-रमन और रूही

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

टीवी शो 'ये है मोहब्‍बतें' में सात साल पहले हुए एक हादसे का सच अब सबके सामने आ चुका है और अब रमन-इशिता के बीच की नफरतें मोहब्बतों में बदलने लगी हैं. निधि की सच्‍चाई सबको पता लग गई हैं और भल्‍ला फैमिली ने तो उसके ऊपर रूही की किडनैपिंग का केस कर दिया है. जहां रूही के वापस मिलने से भल्‍ला और अय्यर फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं रूही अपने परिवार से मिलने के बाद भी खुश नहीं है.

Advertisement

हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि निधि का पासपोर्ट पुलिस ने जब्‍त कर लिया और इस बात का गुस्‍सा निकालने के लिए वह रूही पर हाथ उठाती है. लेकिन इसी बीच इशिता आकर रूही को बचा लेती है और निधि के हंटर से उसकी पिटाई कर देती है. निधि का पिटता देखकर रूही इशिता पर चीख पड़ती है और वह उसे सौतेली मां होने का ताना देती है.

रूही की नाराजगी से वाकिफ इशिता और रमन उसे समझने की कोशिश करते हैं लेकिन वह उनकी कोई भी बात नहीं मानती. अब आने वाले एपिसोड में रूही की कस्‍टडी का ड्रामा फुल इमोशन के साथ दिखाय जाएगा. इसी की एक झलक देखिए यहां इस वीडियो में:

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement