रुबीना से हटा रिजेक्टेड कंटेस्टेंट का टैग, इस शर्त पर मिली बिग बॉस हाउस में एंट्री

पिछले दिनों एक टास्क में सभी को घर के अंदर जाने का मौका मिला था. जिसमें रुबीना का प्रदर्शन सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा था. रुबीना को छोड़कर बाकी तीनों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री हुई. अब बीते एपिसोड में रुबीना दिलैक को भी बिग बॉस हाउस में एंट्री मिल गई है.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

बिग बॉस 14 में एक अलग कॉन्सेप्ट देखने को मिला. जहां कुछ कंटेस्टेंट्स को पहले ही दिन रिजेक्ट किया गया. उन चार कंटेस्टेंट्स में से एक रुबीना दिलैक थीं. इन सबकी सजा ये थी कि इन्हें गार्डन एरिया में रहना था. ये बिग बॉस हाउस की किसी भी लग्जरी चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे.

बिग बॉस हाउस में रुबीना की एंट्री
बीते दिनों एक टास्क में सभी को घर के अंदर जाने का मौका मिला था. जिसमें रुबीना का प्रदर्शन सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा था. रुबीना को छोड़कर बाकी तीनों रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री हुई. अब बीते एपिसोड में रुबीना दिलैक को भी बिग बॉस हाउस में एंट्री मिल गई है. लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी इम्यूनिटी को त्यागना पड़ा.

Advertisement

दरअसल, रुबीना को बिग बॉस ने रिजेक्टेड से सेलेक्टेड होने का एक और मौका दिया. जहां रुबीना को कहा गया कि अगर वे घर में एंट्री पाने के लिए आगे आने वाले इम्यूनिटी टास्क से बाहर होती हैं, तो वे सेलेक्टेड कंटेस्टेंट बन सकती हैं. रुबीना ने भी बिना देर किए बिग बॉस के इस ऑफर को स्वीकार कर लिया. रुबीना का कहना था कि वे पहले खुद को ठीक करना चाहती हैं ताकि गेम खेल सके. इम्यूनिटी का बाद में देखेंगी.

पति अभिनव ने रुबीना के बदले इम्यूनिटी चुनी
वैसे इससे पहले भी बिग बॉस ने रुबीना को घर में एंट्री पाने का मौका दिया था. रुबीना के पति इस हफ्ते नॉमिनेशन से सुरक्षित है क्योंकि उन्होंने इम्यूनिटी टास्क जीता था. बिग बॉस ने अभिनव को इम्यूनिटी के बदले रुबीना की घर में एंट्री कराने का चांस दिया था. लेकिन अभिनव ने उस वक्त अपनी इम्यूनिटी को चुनना बेहतर समझा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement