सोनी का लोकप्रिय शो 'अदालत' अपने नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है. सोनी टीवी ने हाल ही में ट्विटर पर रोनित रॉय का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे 'अदालत' सीजन 2 की घोषणा कर रहे हैं.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर ‘अदालत’ 2010 से 2015 तक प्रसारित हुआ. इस टीवी सीरीज की अाखिरी एपिसोड पिछले साल 11 जुलाई को प्रसारित किया गया था. पहले सीजन में 431 एपिसोड प्रसारित किए गए और ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ.
वन्दना यादव