बिग बॉस फेम रोशेल और एक्ट्रेस पल्ल्वी शारदा करेंगी 'एक्सट्रा इनिंग टी20' को होस्ट

'एक्सट्रा इनिंग्स टी20' को होस्ट करती नजर आएंगी बिग बॉस फेम मॉडल रोशल राव और एक्ट्रेस पल्लवी शारदा.

Advertisement

पूजा बजाज / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

'बिग बॉस' फेम मॉडल रोशेल राव और पल्लवी शारदा 'एक्सट्रा इनिंग्स टी20' को होस्ट करती नजर आएंगी. इस शो का टेलिकास्ट 9 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2016 की शुरुआत के साथ सोनी मैक्स पर होगा.

इससे उत्साहित पल्लवी ने कहा, 'मुझे क्रिकेट काफी पसंद है और मैं ऑस्ट्रेलिया में पली बढ़ी हूं और इस शो का हिस्सा बनकर भारतीय संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा. मैं 'एक्सट्रा इनिंग' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. यह अच्छा शो है, जो मनोरंजक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक है.'

Advertisement

रोशेल ने इससे पहले 2013 में शो को होस्ट कि‍या था, उन्होंने शेयर किया कि क्रिकेट के लिए हमेशा से उनके दिल में खास जगह रही है और उन्हें अपना पहला शो काफी पसंद है. उन्होंने कहा, 'इस साल 'एक्सट्रा इनिंग' में फिर वापसी से अच्छा महसूस हो रहा है. इसके साथ यह टेलीविजन का सबसे बड़ा लाइव शो है और मुझे यह सबसे ज्यादा पसंद है, मैं इस एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हूं और मैं इस बार नए आयाम लाने के लिए उत्साहित हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement