रियलिटी शो स्टार बशीर अली बिग बॉस में जाने के लिए तैयार नहीं, बताई वजह

बिग बॉस 14 के लिए कई सारे सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें निया शर्मा, शिरीन मिर्जा, शालीन भनोट, नैना सिंह, शिविन नारंग, स्नेहा उलाल, शगुन पांडे का नाम शामलि है. ये सीजन भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
बशीर अली बशीर अली

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

सितंबर के आखिरी हफ्ते में टीवी की दुनिया के सबसे बड़े शो का प्रीमियर हो सकता है. सलमान खान का शो बिग बॉस एक बार फिर टीवी पर दस्तक देने वाला है. खबरें थीं कि रियलिटी शो के स्टार बशीर अली बिग बॉस 2020 में नजर आ सकते हैं. अब इन रिपोर्ट्स पर बशीर अली ने रिएक्ट किया है.

बशीर अली जाएंगे बिग बॉस 14 में?
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के शो में पार्टिसिपेट करने की खबरों को नकारते हुए बशीर ने कहा कि वे इस शो में जाने के लिए तैयार नहीं हैं. बशीर अली ने कहा- मुझे नहीं लगता मैं इस साल बिग बॉस में जाने के लिए फिजीकली और मेंटली फिट हूं. एस ऑफ स्पेस के बाद मुझे ट्रस्ट इश्यू हो गया है. शायद मैं मेकर्स से अगले साल इस शो में आने के लिए संपर्क करूं. लेकिन इस साल मैं बिग बॉस नहीं कर रहा.

Advertisement

बता दें, बिग बॉस 14 के लिए कई सारे सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें निया शर्मा, शिरीन मिर्जा, शालीन भनोट, नैना सिंह, शिविन नारंग, स्नेहा उलाल, शगुन पांडे का नाम शामलि है. ये सीजन भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. शो के प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं. इस बार फैंस को बिग बॉस हाउस में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. ऐसा कुछ जो शायद ही शो के इतिहास में कभी हुआ होगा.

क्या मौत के बाद सुशांत को फंदे पर लटकाया गया? CBI के सामने नया सवाल

सानिया मिर्जा का रेट्रो लुक वायरल, बेटे इजान संग टेनिस प्लेयर का डे आउट

क्या गुड्डन फेम एक्टर ने साइन किया बिग बॉस का कॉन्ट्रैक्ट?
वहीं बिग बॉस 14 में गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा के एक्टर निशांत सिंह मलखानी के भी पार्सिपेट करने की खबरें थीं. लेकिन उन्होंने इन खबरों को गलत बताया है. एक इंटरव्यू में निशांत ने कहा- जहां तक बिग बॉस 14 में जाने की बात है तो अभी मैं इस पर कमेंट नहीं करना चाहूंगा. बीते दिनों निशांत ने गुड्डन शो को अलविदा कहा है. ऐसे में चाहे वे शो में जाने से इंकार करें लेकिन उनकी एंट्री पक्की मानी जा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement