The Big Picture: 'हाथ से खाने का मजा कांटा-छुरी में नहीं' Ranveer Singh के देसी बोल

कंटेस्टेंट कहती हैं कि वे अपने घरवालों को किसी बड़े होटल में लेकर जाएंगी, जहां कांटा-छूरी से खाया जाता है. ये बात सुनकर रणवीर का देसी रंग बाहर निकल आता है. वे कहते हैं- पर्सनल एक्सपीर‍ियंस से बताउं, कांटा छूरी से खाना बड़ा ही ओवर-रेटेड है, जो स्वाद हाथ से खाने में आता है वो कांटा-छूरी में नहीं है.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • रणवीर की कंटेस्टेंट के साथ मजेदार बातचीत
  • बोले- हाथ से खाने का मजा ही कुछ और है

रियलिटी शो द बिग पिक्चर में रणवीर सिंह शो को मजेदार बनाए रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. आए दिन शो के एप‍िसोड्स में रणवीर की मस्ती और कंटेस्टेंट्स की कहान‍ियां सुनने को मिलती हैं. शो के अपकमिंग एप‍िसोड में एक कंटेस्टेंट के साथ एक्टर का एक और मजेदार बातचीत देखने को मिली. 

शो में कंटेस्टेंट अब तक 10 हजार रुपये जीत चुकी हैं. इसपर रणवीर उनसे कहते हैं- आज इस दस हजार रुपये का क्या करेंगी. इसपर कंटेस्टेंट कहती हैं कि वे अपने घरवालों को किसी बड़े होटल में लेकर जाएंगी, जहां कांटा-छूरी से खाया जाता है. ये बात सुनकर रणवीर का देसी रंग बाहर निकल आता है. वे कहते हैं- पर्सनल एक्सपीर‍ियंस से बताउं, कांटा छूरी से खाना बड़ा ही ओवर-रेटेड है, जो स्वाद हाथ से खाने में आता है वो कांटा-छूरी में नहीं है. 

Advertisement

'प्यार का पंचनामा 3' में रणबीर-रणवीर की जोड़ी को देखना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, कही यह बात

रणवीर सिंह की यह डाउन-टू-अर्थ वाली बात दिल छू लेने वाली है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब रणवीर का यह नेचर देखने को मिला है. अपने फैशन को कितना भी एंटीक बना लें पर रणवीर देसी अंदाज को भी कभी नहीं भूलते. वे पब्ल‍िक प्लेसेज में भी लोगों से मिलनसार बर्ताव रखते हैं. अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ख‍िंचवाते हैं. 

Sooryanvanshi Aila Re Aila Teaser: सूर्यवंशी के पहले गाने का टीजर आउट, दिखा जबरदस्त जोश

जब शो में रो पड़े रणवीर 

पिछले दिनों रणवीर सिंह शो में भावुक होते देखे गए थे. कंटेस्टेंट अभय सिंह की दुखभरी दास्तान सुनने के बाद रणवीर की आंखों से आंसू छलक पड़े थे. उन्होंने अभय सिंह को हिम्मत दी और उनके पर‍िवार वालों से वीड‍ियो कॉल के जर‍िए बात की थी. 

Advertisement

ये हैं रणवीर की आने वाली फिल्में 

वहीं वर्कफ्रंट पर एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में है. इनमें 83, सर्कस, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, सूर्यवंशी, जयेशभाई जोरदार शामिल है. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कटरीना लीड रोल में हैं. 21 अक्टूबर से फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन शुरू हो जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement