Mouni Roy Wedding Guest list: मौनी रॉय की शादी में शामिल होंगे आलिया-रणबीर कपूर? सामने आई डिटेल

रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी रॉय ने अपनी शादी में एकता कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी इनवाइट किया है. मगर एकता कपूर की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वे मौनी की वेडिंग का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. वहीं रणबीर और आलिया के लिए भी इवेंट अटेंड करना मुश्किल लग रहा है.

Advertisement
मौनी रॉय, एकता कपूर मौनी रॉय, एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • जल्द ही बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी मौनी रॉय
  • गोवा में एक्ट्रेस रचाएंगी शादी

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं. मौनी रॉय मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियर के साथ शादी करने जा रही हैं. मौनी ने अपनी शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई सारे सेलेब्स को बुलाया है. मगर देशभर में कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कई सारे सेलेब्स शायद मौनी के जीवन के इस खास पल में शामिल नहीं हो पाएंगे. 

Advertisement

कई बड़े स्टार्स नहीं अटेंड कर पाएंगे मैरिज

इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी रॉय ने अपनी शादी में एकता कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी इनवाइट किया है. मगर एकता कपूर की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वे मौनी की वेडिंग का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. वहीं मौनी के कोस्टार रणबीर और आलिया भी कोरोना की वजह से ही इस शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. मौनी ने अपनी शादी में 100 मेहमानों को बुलाया है मगर ज्यादा सेलेब्स इसमें शामिल शायद ही हो पाएं. जिन लोगों की तरफ से कन्फर्मेशन आ गई है उसमें मुकेश छाबड़ा, आशका गोराडिया और रोहिनी अय्यर का नाम शामिल है. 

 

मौनी के बॉयफ्रेंड सूरज भी विदेश से अपने खास दोस्तों को बुला रहे हैं. शादी में कोरोना प्रोटोकॉल्स का काफी सख्ती से पालन किया जाएगा. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. डांस इंडिया डांस में मौनी रॉय के क्लोज फ्रेंड राहुल उनकी शादी के प्रोग्राम्स में कोरियोग्राफी करेंगे.

Advertisement

Milind Soman ने अलग स्टाइल में किए पुलअप्स, फैन बोला- मैं तो वॉर्मअप में थक जाता हूं

ब्रह्मास्त्र में आएंगी नजर 

वेडिंग वेन्यू की बात करें तो मौनी 27 जनवरी को बिजनेसमैन सूरज नाम्बियर संग गोवा के आलीशान हिल्टन रिजॉर्ट में शादी रचाएंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बड़े बजट की मल्टीस्टारर मूवी ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया लीड रोल में होंगे. वहीं अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन एकिनेनी अहम रोल में नजर आएंगे.

रिपोर्ट: Anita Britto 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement