इंडस्ट्री में आ चुकी हैं नई Rakhi Sawant, जानना नहीं चाहोगे कौन है वो?

ये जानने की जल्दी हो रही होगी ना कि आखिर दुनिया में राखी जैसा दूसरा है कौन हो सकता है. ठीक अब ज्यादा परेशान नहीं करते हैं और आपको ड्रामा क्वीन की डुप्लीकेट से मिलवा देते हैं. 

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • कौन है वो जिसने लेनी चाही राखी की जगह?
  • राखी सावंत को टक्कर देगी नई राखी!

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हर दिन एक अलग अंदाज में दर्शकों के सामने आती हैं. राखी सावंत कुछ ना कुछ करके हमेशा लाइटलाइट में रहना जानती हैं. पर क्या आपको पता है कि इंडस्ट्री में एक दूसरी राखी सावंत भी है. क्यों चौंक गये ना? ये जानने के बाद हम भी चौंक गये थे. इसलिये सोचा क्यों ना आपको दूसरी राखी सावंत से भी मिलवा दिया जाये. 
 
कौन हैं राखी सावंत की डुप्लीकेट 
आज की तारीख में बच्चा-बच्चा राखी सावंत के नाम से वाकिफ है. ऐसे में अगर उनका डुप्लीकेट (Rakhi Sawant Duplicate) आ जाये, तो हर किसी को शॉक लगेगा ही. ये जानने की जल्दी हो रही होगी ना कि आखिर दुनिया में राखी जैसा दूसरा है कौन हो सकता है. ठीक अब ज्यादा परेशान नहीं करते हैं और आपको ड्रामा क्वीन की डुप्लीकेट से मिलवा देते हैं. 

Advertisement

Brahmastra Trailer में नजर आये Shah Rukh Khan, होने लगी चर्चा

तो दिल थाम कर बैठिये. राखी सावंत की डुप्लीकेट कोई और नहीं, बल्कि जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) हैं. जेमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो जिम में राखी सावंत की नकल उतारती दिखाई दे रही हैं. शुरुआत में जेमी खुद को ड्रामा क्वीन की तरह दिखाती हैं. पर अंत में ड्रामा क्वीन ने सबके सामने आ कर बता दिया कि राखी सावंत तो एक ही है बॉस. 

तपती गर्मी में Akshra Singh ने लिया बारिश का मजा, फोटोज देख कर होगी जलन

जेमी लीवर अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिये जानी जाती हैं. वहीं राखी सावंत के बारे में तो दुनिया को पता है ही. ऐसे में इन दोनों ने साथ आकर उनके फैंस का दिन बना दिया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब जेमी ने किसी की मिमिक्री करके लोगों को हंसाने का काम किया है. राखी सावंत से पहले उन्होंने फराह खान और सोनम कपूर की मिमिक्री करके भी लोगों को खूब हंसाया था. 

Advertisement

वैसे बताओ... बताओ... आपको नई राखी सावंत से मिल कर कैसा लगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement