वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले पति रितेश संग हुआ राखी सावंत का तलाक

राखी सावंत ने जब अपनी शादी की खबर सुनाई थी तभी से रितेश संग उनका रिश्ता काफी मिस्टीरियस रहा था. राखी ने सोशल मीडिया के जरिए इसे और भी मिस्टीरियस बना दिया था. मगर बिग बॉस 15 में पहली बार राखी के पति रितेश लोगों के सामने आए. मगर अब इस रिलेशनशिप का अंत भी हो गया.

Advertisement
राखी सावंत और रितेश राखी सावंत और रितेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST
  • राखी सावंत ने जारी किया स्टेटमेंट
  • अपने दिल के इमोशन्स किए जाहिर

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत के साथ आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता है, जिससे वे सुर्खियों में आ जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में काफी संघर्ष देखा है और लोगों की चहेती बनी हैं. मगर अपनी पर्सनल लाइफ में उनका स्ट्रगल हमेशा से अलग लेवल का रहा है. राखी सावंत ने जब अपनी शादी की खबर सुनाई थी तभी से रितेश संग उनका रिश्ता काफी मिस्टीरियस रहा था. राखी ने सोशल मीडिया के जरिए सस्पेंस क्रिएट कर के इसे और भी मिस्टीरियस बना दिया था. मगर बिग बॉस 15 में पहली बार राखी के पति रितेश लोगों के सामने आए. मगर अब इस रिलेशनशिप का अंत भी हो गया. राखी सावंत ने इसकी जानकारी साझा की है.

Advertisement

राखी ने फैंस को दी बैड न्यूज

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने पति रितेश संग अपने ब्रेकअप की न्यूज शेयर की है. राखी सावंत ने लिखा- प्यारे दोस्त और शुभचिंतकों, रितेश और मैंने अलग होने का फैसला लिया है. बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ हुआ और मैंने कई सारी ऐसी चीजों का सामना किया जिसमें मेरा कोई कंट्रोल नहीं था. 

 

हमने काफी कोशिश की कि चीजों को ठीक किया जा सके मगर कुछ काम नहीं आया. हम दोनों के लिए यही बेहतर था कि हम हमेशा के लिए अलग हो जाएं और अपना जीवन अलग-अलग गुजारें. मुझे ये सोचकर बहुत अजीब लग रहा है कि मुझे ये सब आप लोगों को वैलेंटाइन डे से ठीक पहले बताना पड़ रहा है. मेरा दिल टूट गया है. मगर निर्णय लेना जरूरी था. मैं रितेश को आगे के जीवन के लिए ढेर सारी बधाई देती हूं. साथ ही मैं खुद भी अब अपने आगे के करियर पर फोकस करना चाहती हूं. मैं खुद के जीवन को समय देना चाहती हूं. मैं एक खुशहाल जीवन जीना चाहती हूं. मुझे समझने और मेरा समर्थन करने के लिए आपका शुक्रिया. राखी सावंत.

Advertisement

Valentine's Day: रूठी Neena Gupta ने Gajraj Rao को बताया 'बोरिंग', एक्टर ने दिया ये सरप्राइज

बिग बॉस 15 में जमी जोड़ी

राखी सावंत और रितेश बिग बॉस 15 में स्टार कपल रहे. दोनों की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी. दोनों का अंदाज भी फैंस को पसंद आ रहा था मगर घर में दोनों का रिश्ता कई सारी गलतफहमियों का शिकार हुआ और इस दौरान कई सारे उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले. दोनों का रिश्ता काफी कम समय के लिए रहा और अब दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. दोनों का ये फैसला उनके फैंस का दिल जरूर तोड़ देगा. देखने वाली बात होगी कि लोग इसपर कैसे रिएक्ट करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement