रश्मि देसाई को कॉपी कर रहीं जैस्मिन? BB14 में चाय फेंकने वाली घटना का जिक्र

राहुल वैद्य निक्की तंबोली से बातचीत कर रहे थे. तब राहुल ने जैस्मिन के पानी फेंकने का जिक्र करते हुए बिग बॉस की कभी ना भुलाए जाने वाली उस घटना को याद किया, जिसकी सीजन 13 में काफी चर्चा रही थी. वो किस्सा था रश्मि देसाई का.

Advertisement
रश्मि देसाई रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य के बीच जमकर घमासान देखने को मिल रहा है. दोनों ही एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. जैस्मिन ने कैप्टेंसी टास्क के दौरान राहुल पर उन्हें धमकाने और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. जैस्मिन ने गुस्से में राहुल पर पानी भी फेंका और गाली दी. जैस्मिन के पानी फेंकने पर राहुल काफी भड़के थे.

Advertisement

राहुल ने किया रश्मि देसाई का जिक्र    

बीते एपिसोड में राहुल वैद्य, निक्की तंबोली से बातचीत कर रहे थे. तब राहुल ने जैस्मिन के पानी फेंकने का जिक्र करते हुए बिग बॉस की कभी ना भुलाए जाने वाली उस घटना को याद किया, जिसकी सीजन 13 में काफी चर्चा रही थी. वो किस्सा था रश्मि देसाई का. सभी जानते हैं कि सीजन 13 में रश्मि देसाई ने गुस्से में सिद्धार्थ शुक्ला पर गर्म चाय फेंकी थी. इसके बाद सिद्धार्थ भी गुस्से में आए थे. सिद्धार्थ ने रश्मि के एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान की शर्ट फाड़ी थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

राहुल ने निक्की से बातचीत में कहा कि जैस्मिन भसीन सीजन 13 अच्छे से देखकर आई होगी ना. पिछली बार चाय देखी होगी, जो रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ पर फेंकी थी. फिर निक्की कहती हैं तो जैस्मिन ने रश्मि को कॉपी किया है. इस पर राहुल कहते हैं- हां कॉपी किया है. एक्ट्रेस हैं ना, एक्सप्रेशंस देने आसान हो जाते हैं. खैर, अब देखना होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान जैस्मिन-राहुल में से किसका सपोर्ट करते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement