राहुल वैद्य ने पहन ली रुबीना की टीशर्ट? लोग बोले- कितना कॉपी करेगा भाई

दरअसल वायरल फोटो में राहुल वैद्य ने जो टीशर्ट पहन रखी है, उसको लेकर कहा गया है कि ऐसी ही टीशर्ट बिग बॉस में रुबीना दिलैक पहन चुकी हैं. उन्होंने एक एपिसोड में उसे फ्लॉन्ट किया था.

Advertisement
रुबीना और राहुल रुबीना और राहुल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

बिग बॉस सीजन 14 के रनर अप रहे सिंगर राहुल वैद्य इस समय अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल भी दिख रही हैं. लेकिन जो फोटोज को देख पहले राहुल को तारीफें सुनने को मिल रही थीं, अब अचानक से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हर कोई सिंगर को कॉपीकैट बता रहा है.

Advertisement

राहुल ने रुबीना की कॉपी की?

दरअसल वायरल फोटो में राहुल वैद्य ने जो टीशर्ट पहन रखी है, उसको लेकर कहा गया है कि ऐसी ही टीशर्ट बिग बॉस में रुबीना दिलैक पहन चुकी हैं. उन्होंने एक एपिसोड में उसे फ्लॉन्ट किया था. अब सोशल मीडिया की दुनिया में कोई भी खबर ज्यादा देर तक दबी नहीं रहती, ऐसे में जब राहुल ने भी वहीं टीशर्ट पहनी, तो उनकी ट्रोलिंग भी तुरंत ही शुरू हो गई. कई लोगों ने राहुल पर चुटकी ली, उनकी रुबीना से तुलना की और उनका खूब मजाक उड़ाया. एक यूजर ने लिखा- इतना कॉपी क्यों करना है, मुझे तो लगता है कि तुम्हें दिशा से ज्यादा रुबीना में इंट्रेस्ट है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो एक और सबूत मिल गया है. पक्का हो गया है कि राहुल, रुबीना को कॉपी करता है. 

Advertisement

लोगों ने राहुल को ट्रोल कर दिया

कुछ यूजर्स तो ऐसे भी दिखाई दिए जिनकी नजरों में राहुल ने पहले भी कई बार रुबीना को कॉपी किया है. ट्वीट में लिखा है- Obsession देख रहे हो सब, रुबीना ये लोग तुम्हारी कॉपी क्या करते हैं. खुद का कुछ भी नया नहीं है. बिग बॉस में भी राहुल हमेशा तुम्हारी ही ड्रेस से मैच कर पहनता था. अब बाहर आकर भी तुम्हारी कॉपी कर ली. इस तरह के और भी कई सारे ट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं. असल में ये वही लोग हैं जिन्होंने हमेशा से दिल खोलकर रुबीना का सपोर्ट किया है और राहुल को घेरा है. ऐसे में अब जब राहुल ने रुबीना की कॉपी करने की कोशिश की है तो सभी को उन पर हमला करने का सुनहरा मौका मिल गया.

रुबीना-राहुल की बिग बॉस जर्नी

वैसे मालूम हो कि बिग बॉस सीजन 14 में शानदार गेम दिखाते हुए रुबीना दिलैक ने शो जीता था. वहीं राहुल वैद्य ने भी अपनी काबिलियत के दम पर फर्स्ट रनर अप तक का सफर तय किया. वे ट्रॉफी तो नहीं जीत पाए, लेकिन उनका गेम सभी को इंप्रेस कर गया. सिंगर को देश के सबसे बड़े रियलिटी शो पर ही अपना सच्चा प्यार भी मिला. उन्होंने घर से ही दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था और एक्ट्रेस ने बाद में हां में जवाब भी दे दिया. कहा जा रहा है कि अब दोनों जल्द ही साथ अपनी नई जिंदगी शुरू कर सकते हैं.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement