'मेरी आशि‍की तुमसे ही' फेम राधिका मदान की बॉलीवुड में एंट्री

टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान, बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू.

Advertisement
राधिका मदान राधिका मदान

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

टीवी सीरियल 'मेरी आशि‍की तुमसे ही' से टीवी इंडस्ट्री में छाने वाली एक्ट्रेस राधिका मदान की अब बॉलीवुड में एंट्री करने की खबरे हैं. खबरों की मानें तो राधिका जल्द बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Box Office India की रिपोर्ट के मुताबिक, राधि‍का मदान की फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इस बात की जानकारी है कि फिल्म को फैंटम फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा. राधि‍का के फैन्स अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर देखने के इंतजार में है. और राधिका ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ाने का इशारा कुछ बॉलीवुड सितारों संग क्लिक की गई तस्वीरों के जरिए दे ही दिया था.

Advertisement

इसके अलावा ABP Live के मुताबिक, राधि‍का मदान बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी जल्द नजर आने वाली हैं. लेकिन राधिका और रणवीर किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक एड कमर्श‍ियल में साथ नजर आने वाले हैं.

राधि‍का 'मेरी आशि‍की तुमसे ही' सीरियल के खत्म होने के बाद रियलिटी शो 'खतरों के खि‍लाड़ी 7' में नजर आईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement