जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी प्राची देसाई

टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुअात करने वाली प्राची देसाई जल्द ही इस सीरियल से कर रही हैं छोटे पर्दे पर वापसी...

Advertisement
प्राची देसाई प्राची देसाई

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस प्राची देसाई एक बार फिर से टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने के मूड में हैं. खबरों के मुताबिक प्राची जल्द ही आने वाले एक सीरियल से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं.

हाल में प्राची देसाई की फिल्म 'अजहर' रिलीज हुई है जिसमें वह इमरान खान के अपोजिट लीड रोल में नजर आ रही हैं. प्राची देसाई ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'कसम से' से की थी. फेवरिट बहू की लिस्ट में आज भी उनके निभाए गए किरदार बानी को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement

छोटे पर्दे पर जल्दी ही मिली सफलता ने प्राची के लिए बॉलीवुड के रास्ते खोल दिए थे और उन्होंने जल्द ही अभि‍षेक कपूर की फिल्म 'रॉक ऑन' से फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद आई इनकी फिल्मों ने प्राची को ज्यादा पहचान और शोहरत नहीं दिलाई.

हालांकि उन्होंने कई बड़े बजट की फिल्मों में भी काम किया जो उनके लिए कमाल नहीं कर पाईं. अब एक बार फिर प्राची छोटे पर्दे की ओर रूख कर रही हैं देखना ये होगा कि क्या फिर से एकबार उन्हें दर्शकों का प्यार मिलेगा.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement