शेफाली जरीवाला के निधन के बाद डॉगी को घुमाने पर ट्रोल हुए थे पति पराग त्यागी, सपोर्ट में आए पारस छाबड़ा, बोले- उनकी हालत...

शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ ही घंटों बाद उनके पति पराग त्यागी अपने पेट डॉगी को घुमाते नजर आए थे. शेफाली के निधन के बाद पराग को डॉगी संग टहलता देख कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था, पराग को इनसेंसिटिव तक बताया गया. मुश्किल वक्त में पराग को ट्रोल होता देख एक्टर पारस छाबड़ा पराग के सपोर्ट में आगे आए हैं. 

Advertisement
पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

'कांटा लगा' सॉन्ग से स्टार बनीं शेफाली जरीवाला की अचानक हुई मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. 27 जून को कार्डियक अरेस्ट से शेफाली का महज 42 साल की उम्र में ही निधन हो गया. शेफाली की मौत से सबसे तगड़ा झटका उनके पराग त्यागी और परिवार को लगा है. मगर पत्नी के निधन के बाद पेट डॉगी को घुमाने पर पराग को तगड़ी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. अब एक्टर पारस छाबड़ा ने पराग की ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है और उनके पेट डॉगी को घुमाने की वजह बताई है. 

Advertisement

पराग के सपोर्ट में पारस छाबड़ा

मुश्किल वक्त में पराग त्यागी को सपोर्ट करने के बजाए उन्हें ट्रोल करने पर एक्टर पारस छाबड़ा ने हेटर्स को लताड़ लगाई है. न्यूज एजेंसी संग बातचीत में पारस ने दोस्त पराग के डॉगी संग वायरल वीडियो और उनकी ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. पारस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समय वो पराग की मेंटल कंडीशन को समझने की कोशिश करें. उन्हें ट्रोल न करें. 

पारस बोले- पराग और शेफाली दोनों ही अपने पेट डॉग के काफी क्लोज थे. वो उनके फैमिली मेंबर की तरह था. तीन लोग साथ में एक घर में रहते थे, जिसमें से एक अचानक चला गया. ऐसी सिचुएशन में आपको पराग की मेंटल स्टेट समझनी चाहिए. पराग अब अपने पेट डॉगी और भी ज्यादा अपने दिल के करीब रखना चाहेंगे.

Advertisement

'उनके मन में डर सा है. लोगों को यह अजीब लग सकता है, लेकिन मैं उन्हें करीब से जानता हूं, इसलिए मैं उनकी कंडीशन को समझता हूं. इसके अलावा उनका पेट डॉगी बूढ़ा हो गया है और वो अब ठीक से देख नहीं पाता. इसलिए पराग की उसके प्रति जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है.' 

शेफाली के निधन का एक्ट्रेस के डॉगी पर भी पड़ा असर

पारस छाबड़ा आगे बोले-डॉग्स बहुत ज्यादा सेंसिटिव होते हैं. जब कुछ गलत होता है तो वो उसे फील कर लेते हैं. उनके पेट डॉगी ने भी महसूस कर लिया था कि शेफाली अब नहीं रहीं. वो भी काफी उदास नजर आ रहा था. शेफाली के जाने का उनके डॉगी पर भी गहरा असर पड़ा है. 

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ ही घंटों बाद उनके पति पराग त्यागी अपने डॉगी को घुमाते नजर आए थे. शेफाली के निधन के बाद पराग को डॉगी संग टहलता देख कई लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी. कईयों ने दावा किया कि पराग को पत्नी के निधन का बिल्कुल दुख नहीं पहुंचा है. एक्टर को इनसेंसिटिव भी कहा गया था. ऐसे में अब पारस छाबड़ा पराग के सपोर्ट में आगे आए हैं. 

खाली पेट दवाई खाने से हुई शेफाली की मौत?

Advertisement

शेफाली जरीवाला की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस लंबे समय से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. मौत से पहले एक्ट्रेस ने खाली पेट अपनी एंटी एजिंग मेडिसिन ली थी, जिसके बाद उनका ब्लड प्रेशर डाउन हो गया था और फिर कार्डियक अरेस्ट आने से एक्ट्रेस की मौत हो गई. हालांकि, अभी ऑफिशियल रिपोर्ट्स आना बाकी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement