राधे मां की जिंदगी पर बनेगा शो, कलर्स पर हो सकता है प्रसारित

राधे मां और विवादों का गहरा रिश्ता है. विवादों में रहने के कारण ही खबर आई थी कि वो 'बिग बॉस 10' में आने वाली हैं. अब रिपोर्ट्स की माने तो उनकी जिंदगी के ऊपर एक शो भी बनने वाला है.

Advertisement
राधे मां राधे मां

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल राधे मां एक बार फिर से चर्चा में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि वो 'बिग बॉस 10' में आने वाली हैं और अब रिपोर्ट्स की माने तो राधे मां के ऊपर एक टीवी शो बनने जा रहा है.

शो में राधे मां की पूरी जिंदगी को दिखाए जाने की चर्चा है. राधे मां का जन्म सुखविंदर कौर के रूप में हुआ था. किस तरह वो राधे मां बनीं और कैसे दहेज के केस में फंसने के बाद वो पॉपुलर हुईं, यह सब शो की स्क्रिप्ट का हिस्सा होंगे.

Advertisement

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'यह शो देवांशी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमेगा. यह रोल काशवी कोठारी प्ले कर रही हैं. शो में कुसुम सुंदरी नाम का एक करेक्टर है, जो एक चालाक गॉडवुमेन हैं. कुसुम समाज में कुछ ऐसी मान्यताएं फैला देंगी, जिससे देवांशी की जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी.' पहले यह खबरें आ रही थी कि 'ये वादा रहा' की एक्ट्रेस अंकिता शर्मा इस शो में निगेटिव किरदार निभाएंगी. शो में अंकिता के केरेक्टर का नाम कोमल है और देवांशी उनके साथ ही रहेगी.

बता दें यह शो कलर्स पर प्रसारित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement