बॉलीवुड इंडस्ट्री की गॉर्जियस डीवा नोरा फतेही अपने सुपर सिजलिंग स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. डांस के मामले में यह इंडस्ट्री में सभी को फेल करती हैं. हाल ही में नोरा फतेही सिंगर गुरु रंधावा संग टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आईं. यह यहां अपने नए गाने 'डांस मेरी रानी' के प्रमोशन के कारण स्पेशल गेस्ट बनकर आई थीं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर नोरा फेतही और कपिल शर्मा की पूरी टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सभी गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, कपिल शर्मा, नोरा फतेही के इस सॉन्ग में अपने पंजाबी डांस का तड़का लगाते भी दिखाई दे रहे हैं. गुरु रंधावा का यह सॉन्ग यूट्यूब पर काफी हिट हो रहा है. वहीं, फैन्स नोरा फतेही के डांस मूव्ज को काफी पसंद कर रहे हैं.
गुरु रंधावा के इस गाने में नोरा ने बेली डांस मूव्स दिखाए हैं. हालांकि नोरा को उनके डांस स्टेप्स को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि नोरा ने शकीरा को कॉपी किया है. तमाम आलोचनाओं के बीच नोरा के जबरदस्त डांस मूव्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. नोरा का ये लेटेस्ट सॉन्ग म्यूजिक लवर्स के बीच छाया हुआ है.
Nora Fatehi के 'कमरिया' गाने पर BTS का धमाकेदार डांस! वीडियो मिस करना होगी भूल
नोरा फतेही की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. नोरा फतेही ने अपने नए सॉन्ग में तीन अलग तरह के कॉस्ट्यूम्स पहने हुए हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी नोरा ने पोस्ट किया है, जिसमें वह बताती नजर आ रही हैं कि जब उन्होंने मरमेड कॉस्ट्यूम पहना तो वह चलने लायक भी नहीं हो पा रही थीं. वह इतना भारी था कि उन्हें समंदर के किनारे तक स्ट्रेचर पर लेकर जाया गया.
aajtak.in