बिग बॉस से नाराज हुईं निक्की तंबोली, घुटनों पर बैठकर अली गोनी ने मनाया

बिग बॉस निक्की से कहते हैं कि हमें लगा था कि शो के अंत तक आते आते आप टास्क के नियम समझने लगेंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस की ये बात सुन निक्की नाराज हो जाती हैं. निक्की कहती हैं कि बिग बॉस ने ऐसा क्यों कहा कि मुझे टास्क समझ नहीं आते.

Advertisement
अली और निक्की अली और निक्की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

बिग बॉस 14 में  मंगलवार के एपिसोड में वेलेंटाइंस डे सेलिब्रेट किया गया. बिग बॉस ने टॉप 5 कंटेस्टेंट एक टास्क दिया था, जिसे जीतने के बाद कंटेस्टेंट को बीबी मॉल में बिना रोकटोक एंट्री मिलनी थी. इस टास्क को अली गोनी ने जीता था. लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि निक्की तंबोली बिग बॉस से नाराज हो जाती हैं. 

क्यों नाराज हुईं निक्की तंबोली? 
दरअसल, सभी कंटेस्टेंट टास्क को बहुत अच्छे से खेल रहे थे. निक्की भी टास्क को काफी एंजॉय कर रही थी. हालांकि, आखिर में निक्की अली गोनी गेम में हराने की कोशिश करती हैं. वो टास्क खत्म होने के बाद भी नहीं रुकती हैं. जिसके बाद बिग बॉस निक्की से कहते हैं कि हमें लगा था कि शो के अंत तक आते आते आप टास्क के नियम समझने लगेंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस की ये बात सुन निक्की नाराज हो जाती हैं. निक्की कहती हैं कि बिग बॉस ने ऐसा क्यों कहा कि मुझे टास्क समझ नहीं आते.

Advertisement

निक्की को उदास देख अली गोनी मनाने की कोशिश करते हैं. निक्की बेडरूम में अपने कपड़े प्रेस कर रही होती हैं, तो अली गोनी उन्हें चॉकलेट ऑफर करते हैं. लेकिन निक्की कहती हैं कि उनका मूड़ ठीक नहीं है और वो किसी से बात नहीं करना चाहती. इसके बाद अली निक्की को खुश करने के लिए घुटनों पर बैठते हैं और निक्की को हैप्पी वेलेंटाइन्स डे विश करते हैं. अली के इस क्यूट जैस्चर को दोख निक्की काफी खुश हो जाती हैं. इसी दौरान राहुल वैद्य भी टीज करते दिखते हैं. वो कहते हैं कि आशिकी चल रही है दोनों की.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement