खतरों के खिलाड़ी 11 में निक्की तंबोली की वापसी, रोहित शेट्टी ने ली अग्निपरीक्षा

खतरों के खिलाड़ी में निक्की की अलग ही पर्सनैलिटी देखने को मिली. जो निक्की बिग बॉस में स्ट्रॉन्ग और जीत का जज्बा रखने वाली थीं. वहीं निक्की खतरों के खिलाड़ी की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट उभरकर सामने आईं.

Advertisement
निक्की तंबोली निक्की तंबोली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • खतरों के खिलाड़ी 11 में निक्की की वापसी
  • निक्की को देनी होगी अग्निपरीक्षा
  • रोहित शेट्टी ने की निक्की की टांग खिंचाई

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली का खतरों के खिलाड़ी 11 का सफर पहले हफ्ते में ही खत्म हो गया था. निक्की तंबोली ने पहले ही एपिसोड में बैक टू बैक टास्क छोड़े थे. अंत में सभी खिलाड़ियों से मिले वोट्स के बाद निक्की को शो से बाहर का रास्ता देखने पड़ा था. 

खतरों के खिलाड़ी में निक्की तंबोली की वापसी
निक्की के रियलिटी शो से इतनी जल्दी एलिमिनेट होने से उनके फैंस काफी निराश हुए थे. अब इन्हीं फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. खतरों के खिलाड़ी 11 में एक बार फिर से निक्की तंबोली की वापसी होने वाली है. कलर्स के सोशल मीडिया पेज पर निक्की की वापसी का प्रोमो शेयर किया गया है. निक्की को शो में आते ही अग्नि परीक्षा देने होगी. होस्ट रोहित शेट्टी निक्की तंबोली की टांग खिंचाई करते हुए दिखे. प्रोमो में रोहित शेट्टी निक्की से कहते हैं- ये हाथ मुझे दे दे निक्की.

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने शेयर की BTS फोटो, शकुन बत्रा की फिल्म में आएंगी नजर
 

शो में निक्की की वापसी देख सभी कंटेस्टेंट्स एक्साइटेड हो जाते हैं. निक्की से एक टास्क कराया जाता है. जहां बिना देखे उन्हें बॉक्स में हाथ डालना है. जब निक्की बॉक्स में हाथ डालने से कतराती और डरती हैं तब रोहित शेट्टी उनका हाथ पकड़कर कहते हैं कि ये हाथ मुझे दे दे. निक्की के फिर से शो में आने की खबर जानकर उनके फैंस काफी खुश हैं. अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि वापसी के बाद निक्की कैसा परफॉर्म करती हैं.

विराट कोहली-केएल राहुल की फोटोग्राफर बनीं अनुष्का-अथिया शेट्टी, वायरल हुई फोटो
 

निक्की तंबोली को बिग बॉस से पहचान मिली है. रियलिटी शो में निक्की ने सभी टास्क बेहतरीन तरीके से परफॉर्म किए थे. हर टास्क निक्की जीतने के मकसद से करती थीं. लेकिन खतरों के खिलाड़ी में निक्की की अलग ही पर्सनैलिटी देखने को मिली. जो निक्की बिग बॉस में स्ट्रॉन्ग और जीत का जज्बा रखने वाली थीं. वहीं निक्की खतरों के खिलाड़ी की सबसे कमजोर कंटेस्टेंट उभरकर सामने आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement