'तारक मेहता' की सोनू का कैसा गुजरा 2021? बोलीं- मिली पहली फिल्म, कुत्ते ने काटा पहली बार

इंस्टाग्राम पर निधि भानुशाली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें ब्लैक बिकिनी पहने पानी में एन्जॉय करते बखूबी देखा जा सकता है. साथ ही निधि भानुशाली ने बताया कि आखिर उनका साल 2021 कैसा रहा.

Advertisement
निधि भानुशाली निधि भानुशाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • दोस्त संग रोड ट्रिप पर निकला साल 2021
  • निधि भानुशाली ने शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू की भूमिका निभाई थी. इन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि, साल 2017 में इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से यह अपनी पढ़ाई और ट्रैवलिंग पर ही ध्यान दे रही हैं. साथ ही इन्होंने एक फिल्म भी की है. इंस्टाग्राम पर निधि भानुशाली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें ब्लैक बिकिनी पहने पानी में एन्जॉय करते बखूबी देखा जा सकता है. साथ ही निधि भानुशाली ने बताया कि आखिर उनका साल 2021 कैसा रहा. 

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो
निधि भानुशाली के इस वीडियो में कई फोटो और वीडियो क्लिप्स हैं. इसके जरिए फैन्स को एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि वह कितनी जगह भारत में अपने दोस्त संग घूम पाई हैं. वीडियो के कैप्शन में निधि ने लिखा, "इस साल ने मुझे बहुत कुछ दिया है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा छीना भी है. दोनों का तालमेल बिठाना मुश्किल है. मेरे लिए यह साल लाइफ में पहली बार की हुई चीजों से भरा निकला है. मैंने अपने करियर की पहली फिल्म में काम किया है, पहली गाड़ी खरीदी है, पहला कैमरा खरीदा है, पहली बार घर से इतने दिनों तक दूर रही हूं, पहली बार कुत्ते ने काटा है, नई जगहों पर मैं पहली बार गई हूं, और इसी तरह ये लिस्ट जारी है... साल 2021 का शुक्रिया हर चीज देने के लिए. आपने मुझे वजह दी, खूबसूरती दी और खरतनाक चीजें भी दीं. मैं हर चीज के लिए आभारी हूं."

Advertisement

हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में निधि ने बताया था कि वह, उनके दोस्त और उनका डॉग पहली बार रोड ट्रिप पर गए थे. साल के कई महीने उन्होंने इसी तरह रोड ट्रिप पर निकाले हैं. सोशल मीडिया पर भी निधि ने अपनी इस रोड ट्रिप की कई बार झलकियां दी हैं. 

Taarak Mehta की पुरानी सोनू ने शेयर की जटाओं में फोटो, यूजर्स बोले- अरे, यह कौन सा चिड़िया का घोंसला है?

बोल्ड लुक में जब निधि को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया तो इसपर पैरेंट्स ने किस तरह रिएक्ट किया था. इसपर निधि ने बताया कि मेरे पैरेंट्स जानते हैं कि उन्होंने एक राक्षस को पैदा किया है. वह काफी चीजें समझते हैं और सुपरकूल भी हैं. कौन पैरेंट्स अपने बच्चे को छह महीनों के लिए रोड ट्रिप पर जाने का अलाओ करेगा? वह हर पैरेंट्स की तरह चिंतित थे, लेकिन हर पेरेंट को अपने बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य की चिंता रहती है. उन्हें भी रही. वह जानते हैं कि लैपटॉप के पीछे बैठ लोग इसी तरह ट्रोल करते हैं, क्योंकि उनके पास और कोई काम नहीं होता. वह जानते हैं कि कोई भी चीजे मुझे तोड़ नहीं सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement