'भाबी जी घर पर हैं' में हुई भूत की एंट्री...

दर्शकों गुदगुदाने और हंसाने वाले एंड टीवी के सी‍रियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अब एक नए मेहमान की एंट्री होने जा रही है जिसके आने से तिवारी जी और विभूति जी के घर पर छा जाएगा खौफ का साया...

Advertisement
अनीता भाभी और अंगूरी भाभी अनीता भाभी और अंगूरी भाभी

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

एंड टीवी पर प्रसारित होने वाला टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. हर बार कुछ नए हंसगुल्लों के साथ अपनी किरदारों के साथ उलट-पलट करने वाले इस टीवी शो में अब जल्द ही एक नए मेहमान की एंट्री होने वाली है. जी हां, यह नया किरदार आपको तो हंसाएगा लेकिन अंगूरी भाभी और तिवारी जी के लिए ये जी का जंजाल बनने वाला है.

Advertisement

आने वाले नए एपिसोड में इस टीवी शो में आपको एक नई कहानी दिखाई जाएगी जहां पर अनीता भाभी बन गई हैं पिशाच और उनका साथ दे रहे हैं उनके पति विभूति नारायण मिश्रा. दोनों पति-पत्नी को पर किसी भूत का साया आ गया है और इस बारे में उन्हें खुद कुछ पता नहीं हैं.

अंगूरी भाभी और तिवारी जी के घर पर भी अब इन चीजों का असर दिखने लगा है. आगे के एपिसोड ये देखना मजेदार होगा कि कैसे ये भूत लोगों को तो हंसाएगा लेकिन इन प‍ड़सियों को कैसे परेशान करेगा.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement