टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में सबकी फेवरेट नेहा कक्कड़ आने वाले एपिसोड्स से नदारद नजर आएंगे. इसके पीछे की वजह भी खबरों में सामने आई है. आने वाले एपिसोड्स की नेहा कक्कड़ ने शूटिंग की ही नहीं है. वीकेंड पर इस बार जो शो ऑनएयर होगा उसमें नेहा कक्कड़ दिखाई नहीं देंगी. खबरों की मानें तो नेहा कक्कड़ के शो की डेट्स बाकी के दूसरे प्रोजेक्ट्स के साथ क्लैश कर रही थी. उनके अपने कुछ वर्क कमिटमेंट्स थे, जिनको उन्हें पूरा करना था, इसलिए नेहा कक्कड़ ने इस बार के वीकेंड एपिसोड की शूटिंग नहीं की है. बता दें कि 'इंडियन आइडल 12' का 13 अप्रैल को वीकेंड एपिसोड शूट हुआ था, जिसमें नेहा नजर नहीं आईं.
मुंबई में लगा है लॉकडाउन
मालूम हो कि मुंबई में 15 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है. सभी टीवी और फिल्म की शूटिंग दूसरे शहरों में शिफ्ट कर दी गई है. 1 मई तक शूटिंग दूसरे शहरों में होगी, जहां स्पेशल सेट बनाया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना केसेस में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाया गया है. कई टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. वे सभी शूटिंग के लिए दूसरे शहरों के लिए रवाना हुए हैं.
'इंडियन आइडल 12' ने शूट किया 13 अप्रैल को आखिरी एपिसोड
गौरतलब है कि टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' ने 13 अप्रैल को आखिरी एपिसोड शूट किया है. इसके बाद इस शो के टीवी पर शायद प्रसारित हो चुके एपिसोड्स देखने को मिलें. शो के मेकर्स के पास केवल दो ही एपिसोड्स का बैंक है, जिन्हें वह इस वीकेंड दिखाकर पूरा कर देंगे.
नेहा एक ओर इन एपिसोड्स से गायब नजर आएंगी. वहीं, बाकी के जजेज विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया संग इस बार जया प्रदा को भी देखा जाएगा. जया, गेस्ट बनकर स्टेज पर आएंगी.
aajtak.in