नए नैतिक संग अक्षरा की पहली सेल्‍फी हो रही है वायरल

टीवी की अक्षरा यानी हिना खान ने नए नैतिक विशाल सिंह के साथ पहली सेल्‍फी शेयर की है. ये सेल्‍फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों इस समय सीरियल की शूटिंग के लिए स्विटजरलैंड में हैं.

Advertisement
हिना और विशाल हिना और विशाल

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

जाने माने टीवी सीरियल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है ' की अक्षरा यानी हिना खान की एक सेल्‍फी सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है. इसमें वो नए नैतिक यानी विशाल सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं.

दरअसल अभी इस शो का पूरा क्रू स्विटजरलैंड में शूटिंग कर रहा है. हिना खान, शिवांगी जोशी, कांची सिंह, मोहसिन खान के साथ विशाल सिंह भी वहां मौजूद हैं. हिना खान ने विशाल के साथ पहली सेल्‍फी सोशल साइट टि्वटर पर शेयर की. उन्‍हेांने इसे शेयर करते हुए लिखा 'ये रही हमारी पहली सेल्‍फी'.

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले ही नै‍तिक का किरदार निभा रहे करन मेहरा ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते ये सीरियल छोड़ दिया था. करन पिछले सात साल से इस शो का हिस्सा थे. अब उनकी जगह विशाल सिंह ने ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement