नागिन फेम निया शर्मा का बैग गाड़ी से हुआ चोरी, मुंबई पुलिस से मांगी मदद

निया शर्मा ने ट्विटर पर अपने हैंडबैग की फोटो शेयर कर लिखा- मुंबई पुलिस किसी ने मेरा हैंडबैग मेरी कार से उठा लिया है. लोअर परेल के सेनापति बापत मार्ग सिग्नल पर ये घटना घटी. कोई भी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है प्लीज.

Advertisement
निया शर्मा निया शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

नागिन 4 की एक्ट्रेस निया शर्मा का बुधवार को उनकी कार से हैंडबैग चोरी हो गया. ये घटना मुंबई के लोअर परेल इलाके में घटी. निया शर्मा ने घटना के बाद मुंबई पुलिस से ट्विटर पर मदद मांगी. जिसका एक्ट्रेस को तुरंत जवाब भी मिला.

निया का बैग चोरी, पुलिस से की शिकायत
निया ने ट्विटर पर अपने हैंडबैग की फोटो शेयर कर लिखा- मुंबई पुलिस किसी ने मेरा हैंडबैग मेरी कार से उठा लिया है. लोअर परेल के सेनापति बापत मार्ग सिग्नल पर ये घटना घटी. कोई भी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है प्लीज. जैसे ही निया ने अपनी शिकायत की मुंबई पुलिस की तरफ से तुरंत जवाब आया. जिसमें लिखा था- हमने आपको फॉलो कर लिया है. आपसे रिक्वेस्ट है कि अपना नंबर हमें इंबॉक्स करें. डिटेल्स के लिए हम आपको जल्द ही फोन करेंगे.

Advertisement

मुंबई पुलिस की तरफ से मिले जवाब से खुश निया शर्मा ने उनका धन्यवाद करते हुए लिखा- इतनी जल्दी रिस्पॉन्स देने के लिए शुक्रिया. बता दें, इससे पहले भी कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस से अपने साथ हुई आपबीती की घटना शेयर की है, जिस पर मुंबई पुलिस ने तेजी से एक्शन लिया.

देखें: आजतक LIVE TV

निया शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. निया ने एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इश्क में मरजावां, नागिन 4 जैसे शोज में काम किया है. निया ने खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया जीता है. निया की टीवी को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाता है. निया ने पिछले दिनों अपने दोस्तों संग बर्थडे बैश को एंजॉय किया. हालांकि जब उनके बर्थडे केक की फोटो सामने आई तो एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement