Mouni Roy Wedding: शादी के बाद दुल्हन मौनी रॉय संग रोमांटिक हुए सूरज नांबियार, देखें Inside Videos

मौनी को पहले फैंस ने साउथ इंडियन ब्राइडल गेटअप में देखा. जहां एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी को मौनी ने गोल्डन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. सूरज कुर्ता और लुंगी में दिखे. बंगाली वेडिंग में मौनी ने सब्यासाची का डिजाइनर रेड लहंगा पहना था. बंगाली ब्राइडल गेटअप में मौनी रॉय अप्सरा सी खूबसूरत लगीं.

Advertisement
मौनी रॉय-सूरज नांबियार मौनी रॉय-सूरज नांबियार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • मौनी रॉय बनीं सूरज नांबियार की दुल्हन
  • 27 जनवरी को हुई मौनी की शादी

बधाइयां जी बधाइयां...टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय अब मिसेज मौनी सूरज नांबियार बन गई हैं. 27 जनवरी की मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग दो रीति रिवाजों से शादी की. सुबह मलयाली रस्मों से शादी संपन्न हुई. वहीं रात को बंगाली रीति रिवाजों से मौनी रॉय ने शादी की. गोवा में हुई इस इंडियन वेडिंग की सोशल मीडिया पर काफी धूम देखने को मिल रही है. मौनी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

मौनी की शादी की तस्वीरें वायरल

मौनी को पहले फैंस ने साउथ इंडियन ब्राइडल गेटअप में देखा. जहां एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी को मौनी ने गोल्डन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. सूरज कुर्ता और लुंगी में दिखे. बंगाली वेडिंग में मौनी ने सब्यासाची क डिजाइनर रेड लहंगा पहना था. बंगाली ब्राइडल गेटअप में मौनी रॉय अप्सरा सी खूबसूरत लगीं. ये तस्वीरें देखने के बाद मौनी की खूबसूरती की तारीफ करते फैंस नहीं थक रहे हैं.

India's Got Talent: राजस्थानी कंटेस्टेंट ने किया तलवार पर खड़े होकर डांस, Shilpa Shetty-Badshah हुए शॉक्ड

शादी में ही नहीं हल्दी और मेहंदी फंक्शन में भी मौनी रॉय  स्टनिंग लगीं. मेहंदी में मौनी ने  येलो लंहगा, बैकलेस ब्लाउज पहना था. वहीं हल्दी के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट लहंगा और व्हाइट फ्लॉवर ज्वैलरी कैरी की. सूरज के मौनी को मंगलसूत्र पहनाते, उनकी मांग में सिंदूर भरते , जयमाला समेत कई वीडियोज सामने आए हैं.

Advertisement

अगर इन्हें आपने मिस किया है तो कोई बात नहीं, यहां आपको मौनी की शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलेंगी.

Mouni Roy-Suraj Nambiar Wedding Photos: रेड लहंगे में बंगाली दुल्हन बनीं मौनी रॉय, चुनरी पर लिखा खास मैसेज


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement