तीन सफल सीजन के बाद एकता कपूर अपनी टीवी सीरीज नागिन का चौथा सीजन लेकर आने के लिए तैयार हैं. मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी से शुरू हुई इस टीवी सीरीज के अलग-अलग सीजन में हम सभी ने बहुत से फेमस टीवी एक्टर्स जैसे करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, रजत टोकस और पर्ल वी पूरी को देखा.
कुछ समय पहले एकता कपूर ने नागिन 4 बनाने का एलान किया था. समय-समय पर एकता इस नए सीरियल के बारे में अपडेट देती रहती हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें हम दो नागिनों को साथ में एक जंगल में जाते और शिवलिंग की पूजा करते देख सकते हैं. इन दोनों के शिवलिंग के सामने हाथ जोड़ने पर नाग मणि दिखाई देता है.
कौन सी एक्ट्रेस सीजन 4 में बनेगी नागिन?
प्रोमो में बताया जाता है कि हर इंसान की किस्मत अलग-अलग लिखी गई है लेकिन क्या हो जब दो लोग किसी और की किस्मत से जी रहे हों. नागिन 4 को लेकर मेकर्स ने बड़ा सस्पेंस बना रखा है. फैंस ये जानने को बेसब्र हैं कि इस बार शो की कहानी क्या होगा और ये कौन-सी एक्ट्रेस हैं, जो नागिनों का किरदार निभाने जा रही हैं.
बता दें कि जब एकता कपूर ने नागिन 4 बनाने का एलान किया था तब फैंस ने उनसे मौनी रॉय को वापस लाने की बात कही थी. बता दें कि एकता कपूर के नागिन 4 में हिना खान और विवेक दहिया को लेने की खबर सामने आई थी. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि हिना इस शो में होंगी या नहीं.
aajtak.in