ये हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए काफी दिलचस्प रहा. बिग बॉस के 17वें सीजन को उसका विनर मिल चुका है. सोशल मीडिया पर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के प्यार के चर्चे हैं. वहीं दूसरी ओर महाभारत के भीष्म ने बताया कि वो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या क्यों नहीं गये थे.
मुनव्वर फारूकी बने विनर
मुबारक हो! मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विनर बन गये हैं. मुनव्वर ने फिनाले में अभिषेक, मनारा, अंकिता को हराकर बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. विजेता के तौर पर मुनव्वर ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू क्रेटा गाड़ी जीती. कमाल की बात ये है कि 28 जनवरी को मुनव्वर का बर्थडे भी था. उन्हें अपने बर्थडे पर शायद ही इससे अच्छा तोहफा कुछ और मिल सकता था.
13 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में एक्टर
पॉपुलर सीरियल 'बरसातें' ऑफ एयर होने वाला है. शो में कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों का खूब प्यार मिला. अक्सर दोनों को साथ देखा जाता है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर अब तक दोनों एक्टर्स में से किसी ने कुछ नहीं कहा है.
महाभारत के भीष्म हुए गुस्सा
22 जनवरी को अयोध्या में धूमधाम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हुई. प्राण प्रतिष्ठा में कई बड़े नेता, अभिनेता और बिजनेसमैन शामिल हुए. 'टीवी के राम' अरुण गोविल भी प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बने. अरुण गोविल अयोध्या गए जरूर थे, लेकिन उन्हें श्रीराम के दर्शन नहीं हो पाए थे. जिसका उन्होंने दुख भी जताया. इस मामले पर अपनी राय देते हुए 'महाभारत' एक्टर ने कहा कि 'अरुण जी ने ये तो नहीं बताया कि उन्हें दर्शन क्यों नहीं हो पाए. धक्का-मुक्की वजह रही होगी. इसलिए मैं भी प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गया था.'
दुल्हन बनेगी टीवी की नागिन
'नागिन' फेम सुरभि चंदना बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही वेडिंग डेट अनाउंस की. दोनों 2 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि अभी बहुत सारा काम है. इसलिए बहुत टेंशन हो रही है. बाल सफेद हो गए हैं.
संभावना सेठ ने खरीदा घर
भोजपुरी-टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूब संभावना सेठ ने मुंबई में नया घर खरीदा है. वो भी 6BHK डूप्लेक्स. खास बात ये है कि संभावना और अविनाश ने नया घर प्राण प्रतिष्ठा के दिन लिया है.
चलिए अभी इतना ही. अगले हफ्ते टीवी की चटपटी खबरों के साथ फिर हाजिर होंगे.
aajtak.in