TV एक्टर की कार पर ग‍िरी ब‍िजली, मुंबई की बार‍िश में ऐसे बची जान

मुंबई में हो रही बार‍िश से पूरा शहर बेहाल है. कई बॉलीवुड स्टार्स का शेड्यूल बार‍िश की वजह से प्रभावित हुआ है. स‍ितारों ने सोशल मीड‍िया पर बार‍िश की वजह से फंस जाने की खबरें शेयर की हैं.

Advertisement
नमिश तनेजा नमिश तनेजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

मुंबई में हो रही बार‍िश से पूरा शहर इन द‍िनों बेहाल है. कई बॉलीवुड सितारों का शेड्यूल बार‍िश की वजह से प्रभावित हुआ है. स‍ितारों ने सोशल मीड‍िया पर अपनी दिक्कतों की जानकारी भी दी है. इस बीच टीवी एक्टर नमिश तनेजा ने हैरान करने वाली घटना को साझा किया. एक्टर ने बताया कि बार‍िश की वजह से मैं ज‍िंदा बच गया, इस बात का शुक्रगुजार हूं.

Advertisement

नमिश तनेजा ने स्पॉटबाय को द‍िए इंटरव्यू में बताया कि मैं अपने पर‍िवार के साथ कार से घर लौट रहा था. तभी तेज आवाज सुनाई दी. यूं लगा जैसे कोई चीज कार पर ग‍िरी है. तभी आस-पास मौजूद लोगों की आवाज सुनाई दी, वो बोल रहे थे- ब‍िजली ग‍िरी, ब‍िजली ग‍िरी.

नमिश तनेजा ने बताया, लोगों की आवाज सुनकर हमें ये अंदाजा हुआ कि कार पर ब‍िजली ग‍िरी है. हमने अपने हाथ बांध ल‍िए और किसी मैटल‍िक चीज को नहीं छुआ. हम तब बाहर न‍िकले, जब तक ये नहीं लगा कि हम अब सुरक्षि‍त हैं. मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मेरी जान बच गई.  

बता दें नमिश तनेजा इन द‍िनों सोनी टीवी के शो मैं मायके चली जाउंगी में नजर आ रहे हैं. समर के किरदार में नमिश तनेजा को फैंस ने सराहा है.

Advertisement

मुंबई की बार‍िश से कई स्टार्स के फंसने की खबरें हाल ही में आई हैं. अक्षय कुमार अपने पर‍िवार के साथ लंदन रवाना होने वाले थे. लेकिन बार‍िश की वजह से फ्लाइट को कैंस‍ल करना पड़ा और अक्षय एयरपोर्ट से वापस लौट आए. रकुलप्रीत ने भी एयरपोर्ट पर फंसे रहने की सूचना सोशल मीड‍िया पर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement