वेटेरन एक्टर मुकेश खन्ना और स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच विवाद थम नहीं रहा है. कुछ समय पहले मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो की काफी आलोचना की थी और इसे फूहड़ता से भरा हुआ बताया था. कपिल के शो पर जब सीरियल महाभारत का रीयूनियन हुआ था तब मुकेश ने वहां मौजूदगी भी दर्ज नहीं कराई थी.
मुकेश की आलोचना पर कपिल ने लंबे समय तक कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया था लेकिन उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपने आलोचकों के लिए मैसेज शेयर किया था. कपिल ने कहा था कि जब दुनिया एक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही हो तो लोगों को हंसाना और भी जरुरी हो जाता है. ये हर इंसान पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी. मैंने खुशी को चुना है और मैं अपने काम में फोकस को प्राथमिकता दूंगा. कपिल के बयान पर मुकेश खन्ना ने एक बार फिर कमेंट किया है.
कपिल के बयान पर बोले मुकेश- लोगों को हंसाने में शालीनता होनी चाहिए
ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में मुकेश ने कहा कि लोगों को हंसाने में शालीनता होनी चाहिए जो कपिल शर्मा के शो पर नहीं है. फूहड़ता और अश्लीलता है उनके शो में. वरिष्ठ एक्टर मुकेश ने ये भी कहा कि उन्हें कॉमेडियन्स के दर्शकों को हंसाने से कोई परेशानी नहीं है और लोगों के चेहरों पर स्माइल लाना तो वाकई में एक बेहतरीन काम है. लेकिन उन्हें लगता है कि अश्लील कंटेंट के सहारे ये नहीं होना चाहिए.
गौरतलब है कि मुकेश ने कपिल शर्मा शो के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा था कि 'इस शो में काफी फूहड़पन है, डबल मीनिंग शब्दों का इस्तेमाल होता है, मर्द महिलाओं के कपड़े पहनकर चीप हरकते करते हैं और लोग अपना पेट पकड़ कर हंसते हैं. मुकेश ने इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि वे सिर्फ पैसों के लिए इस शो में बेफिजूल हंसते रहते हैं. बता दें कि इससे पहले भी मुकेश खन्ना अपने विवादित बयानों के सहारे एकता कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना कर चुके हैं.
aajtak.in