बिग बॉस के बाद फिर कलर्स पर साथ दिखेंगे मनु और मनवीर

बिग बॉस 10 में सबसे चर्चित दोस्‍ती थी मनु-मनवीर की. अब ये दोनों फिर एक साथ आ रहे हैं.

Advertisement
मनु-मनवीर मनु-मनवीर

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

मनु-मनवीर फिर एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. दोनों एक शो का हिस्‍सा बनेंगे.

दरअसल दोनों ने बिग बॉस 10 के बाद नया शो साइन कर लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब ये जोड़ी कलर्स चैनल के आने वाले शो 'छोटे मियां धाकड़ चैप्‍टर 4' में नजर आएगी. मनु ने इंस्‍टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की हैं

स्टार बनने के लिए तैयार 'बिग बॉस' विनर मनवीर

Advertisement


आपको याद ही होगा कि इस शो के बारे में सलमान खान ने बिग बॉस 10 के फिनाले में बताया था.

गौरतलब है कि ये दोनों बिग बॉस सीजन 10 में आम आदमी कंटेस्‍टेंट बनकर आए थे. दोनों ने दोस्‍ती की नई मिसाल कायम की. एक-दूसरे करे हर कदम पर सपोर्ट करते दिखे. दोनों ही लास्‍ट तक इस शो का हिस्‍सा रहे. मनवीर शो के विजेता बने.

बिग बॉस 10: मनु पंजाबी का यू-टर्न, इतने लाख लेकर छोड़ा शो!

कैसा होगा ये शो
छोटे मियां शो में 4 से 14 साल तक के बच्‍चे आएंगे और हसाएंगे. इसे भारती सिंह होस्‍ट करने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement