दूसरी बार मां बनना चाहती हैं माही विज, फैंस से पति जय को समझाने की अपील

माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि दोस्तों, प्लीज जय के अकाउंट पर जाइए और कमेंट सेक्शन में लिखिए कि मुझे एक और बच्चा चाहिए. वो मना कर रहे हैं. लॉकडाउन चल रहा है और मैं बहुत बोर हो रही हूं. मेरी बेटी तारा बड़ी हो चुकी है और अब मेरी बात नहीं सुनती है.

Advertisement
माही विज और जय भानुशाली माही विज और जय भानुशाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

टीवी एक्ट्रेस माही विज अपनी फैमिली को बढ़ाना चाहती हैं लेकिन उनके पति जय भानुशाली इस बात के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसे में माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के सहारे फैंस से गुहार लगाई है कि वे जय को समझाएं कि माही बेबी चाहती हैं. माही फैंस को ये अजीबोगरीब रिक्वेस्ट इसलिए भी कर रही हैं क्योंकि वे लॉकडाउन में बोर हो चुकी हैं. बता दें कि माही और जय की एक साल की बेटी तारा भी है. 

Advertisement

माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि दोस्तों, प्लीज जय के अकाउंट पर जाइए और कमेंट सेक्शन में लिखिए कि मुझे एक और बच्चा चाहिए. वो मना कर रहे हैं. लॉकडाउन चल रहा है और मैं बहुत बोर हो रही हूं. मेरी बेटी तारा बड़ी हो चुकी है और अब मेरी बात नहीं सुनती है. गौरतलब है कि जय और माही के घर पिछले साल अगस्त के महीने में तारा पैदा हुई थी. इसके अलावा वे खुशी और राजवीर नाम के बच्चों की भी देखभाल करते हैं और इन बच्चों की एजुकेशन और परवरिश का भी ध्यान रखते हैं.

मां बनने के बाद काफी इमोशनल हो गई हूं: माही

तारा के बारे में बात करते हुए माही ने कहा था कि मैं उसके बारे में बहुत ज्यादा सोच विचार करती हूं. उसके कमरे में चीजें कैसी होनी चाहिए, उसके कमरे का तापमान, उसका दूध. मैं इन सब चीजों का ध्यान रखती हूं लेकिन मैं आज भी उसे डॉक्टर द्वारा दिए गए शॉट्स के दौरान उसे परेशानी में नहीं देख पाती हूं. मैं एक मां के तौर पर काफी इमोशनल हुई हूं और फिल्मों में इमोशनल सीन आने पर रो भी पड़ती हूं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement