शुभ-विवाह: सिया के हुए राम

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित हो रहे 'सिया के राम' सीरियल में हो रहा है राम और सीता का शुभ-विवाह.

Advertisement
राम और सीता का शुभ-विवाह राम और सीता का शुभ-विवाह

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित हो रहे सिया के राम सीरियल में हो रहा है राम और सीता का शुभ-विवाह. सीता राम की शादी से पहले के कई एपिसोड में इसकी शानदार तैयारियां पहले से ही दिखाई जा चुकी हैं.

सास, बहू और बेटियां की टीम ने इस शो के सेट पर पहुंचकर की इस सीरियल के किरदारों से बात. सीता का किरदार निभा रही अभिनेत्री मदिराक्षी मुंडले का कहना है कि वह इस रोल को लेकर बहुत खुश हैं क्‍योंकि सीता का मेकअप और ड्रेस सभी कुछ बहुत अलग है.

Advertisement

मदिराक्षी सीता के किरदार को और अच्‍छी तरह निभाने के लिए धार्मिक किताबों का भी सराहा ले रहीं हैं. सिया के राम के सेट पर हर तरह हो रही हैं इस विवाह की भव्‍य तैयारी. इस शो के बारे में और जानने के लिए देखिए इस वीडियो को:

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement