Lock Upp: क्या Payal Rohatgi के गेम से डर गये Munawar Faruqui? सायशा से कही ये बात

हाल ही में अंजलि और पायल के बीच भयंकर लड़ाई भी हुई थी. तब सभी ने अंजली का साथ दिया था और पायल को गलत ठहराया था. चलिए देखते हैं कि पायल अपने गेम से बाजी मारती हैं या पायल के गेम को वीक करने में इनकी कोशिशें कामयाब होती है.

Advertisement
पायल रोहतगी, मुनव्वर फारूकी पायल रोहतगी, मुनव्वर फारूकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • मुनव्वर-सायशा की प्लानिंग
  • लॉकअप में पायल के खिलाफ हुई साजिश

शो लॉकअप (Lock Upp) में सबसे स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के जबरदस्त गेम से मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) डर रहे हैं. जिस तरीके से पायल, बिंदास और मजबूती से अपना टास्क कर रही हैं और शो में बनी हुई हैं, हर कैदी उनसे डर रहा हैं कि कही शो की ट्रॉफी उनके हाथ में ना आ जाए. इसी बात से मुनव्वर काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 

Advertisement

मुन्नवर-सायशा की बड़ी प्लानिंग
वीडियो में साफ नजर आ रहा हैं जहा मुनव्वर फारूकी, सायशा से कह रहे हैं, 'मैं क्या बोल रहा हूं पायल को स्ट्रॉन्ग मत होने देना, एंड में जीत जाती हैं ना लड़ाकू औरतें. भरोसा नहीं हैं.' इसपर सायशा कहते हैं, 'चांस ही नही हैं. वो बहुत नेगेटिव हैं. इतना नेगेटिव इंसान शो नहीं जीत सकता. झगड़ालू लोग जीतें हैं, शो लेकिन नेगेटिव नहीं. वो बहुत नेगेटिव हैं.'

आगे सायशा कहते हैं, 'तुम समझो कि जितने भी लोग रियलिटी शो जीते हैं वो लोग कुछ होते हैं. ऐसी पर्सनेलिटी होते हैं कि लोग उनसे इंस्पायर होते हैं. नेगेटिव लोग काफी शो नहीं जीते हैं. तुम बार-बार अपने आप को टारगेट बना रहे, क्यूं अटेंशन के लिए? तो तुम एंड तक सिर्फ टारगेट ही रहोगे विनर नहीं रहोगे.'

मंगलसूत्र-कलीरों में बना नंबर 8, ब्लाउज में बनवाई तितलियां, आलिया के वेडिंग लुक को किया नोट?

Advertisement

वैसे भी मुनव्वर, अंजलि, सायशा, केपी, जीशान और शिवम लॉकअप के ये ज्यादातर कैदी पायल के गेम के खिलाफ ही रहते हैं. मुनव्वर अपने गेम के अलावा ज्यादा वक्त इसी सोच में रहते हैं कि कैसे पायल का गेम खराब हो, क्योंकि जिस तरीके से फैंस पायल को सपोर्ट कर रहे हैं. सभी कैदियों को खतरा लगने लगा है. 

Vivek Agnihotri की The Delhi Files का हिस्सा होंगे Anupam Kher, ट्वीट में लिखी ये बात

हाल ही में अंजलि और पायल के बीच भयंकर लड़ाई भी हुई थी. तब सभी ने अंजली का साथ दिया था और पायल को गलत ठहराया था. चलिए देखते हैं कि पायल अपने गेम से बाजी मारती हैं या पायल के गेम को वीक करने में इनकी कोशिशें कामयाब होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement