पिछले कई दिनों से सीरियल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस नैना सिंह के बिग बॉस 2020 का हिस्सा बनने की खबरें हैं. ये तक कहा गया कि नैना की सलमान के शो में एंट्री पक्की है. अब इन खबरों पर नैना ने रिएक्ट किया है.
नैना सिंह ने बताया बिग बॉस 14 में जाने का सच
नैना सिंह ने बिग बॉस 2020 का हिस्सा बनने की खबरों को गलत बताया है. उनके मुताबिक वे सलमान खान के शो में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नैना ने कहा- मुझे न्यूज चैनल और पोर्ट्लस के जरिए अपने बिग बॉस में जाने की कंफर्मेशन की खबरों का पता चला. लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. मुझे कई शोज के लिए अप्रोच किया गया है. जिनके लिए मैं ऑडिशन दे रही हूं. इनमें वेब शोज भी शामिल हैं.
नैना ने बताया कि कोरोना से डील करते हुए 6 महीने हो गए हैं. इसलिए वे किसी शो के लिए इंतजार नहीं कर रही हैं. जिस भी शो का उनके पास पहले ऑफर आएगा वो उसे स्वीकार लेंगी. एक्ट्रेस ने कहा- इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं केवल बिग बॉस ही करने का इंतजार कर रही हूं.
अब होगा सुशांत के दिमाग का पोस्टमार्टम, समझें साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी का एंगल
सुरजीत का खुलासा- 'मैंने रिया को शवगृह ले जाकर सुशांत के अंतिम दर्शन करवाए'
बता दें, अभी तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. लेकिन किसी ने भी शो में जाने को लेकर कंफर्मेशन नहीं दिया है. नैना सिंह को सीरियल कुमकुम भाग्य ने पहचान दिलाई थी. हालांकि अब वे इस शो का हिस्सा नहीं हैं. दूसरी तरफ सलमान खान के शो बिग बॉस 14 के 1 महीने आगे पोस्टपोन होने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि अब बिग बॉस 14 सितंबर में नहीं बल्कि अक्टूबर में लॉन्च होगा.
aajtak.in