कुल्फी कुमार... के सेट पर अमायरा को मिला बर्थडे सरप्राइज, देखकर हुईं शॉक्ड

पॉपुलर टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो के क‍िरदारों को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. हाल ही में शो में अमायरा का किरदार न‍िभाने वाली चाइल्ड आर्ट‍िस्ट मायरा स‍िंह का बर्थडे खास अंदाज में मनाया गया.

Advertisement
मायरा स‍िंह मायरा स‍िंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

पॉपुलर टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. इस शो के क‍िरदारों को भी फैंस खूब पसंद करते हैं. हाल ही में शो में अमायरा का किरदार न‍िभाने वाली चाइल्ड आर्ट‍िस्ट मायरा स‍िंह का बर्थडे खास अंदाज में मनाया गया. मायरा स‍िंह ने एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर किया है. इस वीड‍ियो में मायरा को शो की टीम ने किस तरह सरप्राइज द‍िया ये देखा जा सकता है.

Advertisement

वीड‍ियो में मायरा स‍िंह अपने शॉट के लिए तैयार हैं. उनका ये शॉट शो में उनके पापा स‍िकंदर स‍िंह ग‍िल का रोल न‍िभा रहे एक्टर मोह‍ित मल‍िक के साथ है. शॉट शुरू होता है और मोह‍ित मल‍िक जोर से चिल्लाते हुए मायरा को बुलाते हैं. वो चौंकते हुए आती है और मोह‍ित मल‍िक डायलॉग बोलने की जगह कहते हैं- हैप्पी बर्थडे मायरा. ये सुनकर एक बारगी मायरा कुछ समझ नहीं पाती हैं दूसरे ही पल उनके चेहरे पर स्माइल होती है. टीम की तरफ से द‍िए गए इस खास सेल‍िब्रेशन का वीड‍िया काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें मायरा स‍िंह टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला का अहम ह‍िस्सा हैं. आने वाले द‍िनों में कुल्फी और स‍िकंदर का एक बार फिर से मिलन द‍िखाया जाएगा. इस बार शो में लवली भी कुल्फी को लेकर इमोशनल है. लेकिन देखना ये होगा कि कहानी में कहीं कोई नया ट्व‍िस्ट तो नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement