'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में स‍िकंदर को इस स‍िंगर ने दी है आवाज

मोह‍ित मालिक ने नकाश के संग एक तस्वीर भी शेयर की. नकाश अजीज बॉलीवुड के जाने-माने स‍िंगर हैं. उन्होंने शाहरुख खान, शाह‍िद कपूर जैसे बड़े स्टार्स के लिए भी गाने गाए हैं.

Advertisement
मोह‍ित मल‍िक संग नकाश अजीज  PHOTO: इंस्टाग्राम मोह‍ित मल‍िक संग नकाश अजीज PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में लीड रोल न‍िभा रहे मोह‍ित मल‍िक का किरदार एक स‍िंगर का है. उन्होंने सीर‍ियल में कई तरह के गाने गाए हैं. लेकिन इन गानों को किसने आवाज दी है ये राज पहली बार सामने आया है. स‍िकंदर ग‍िल का किरदार न‍िभा रहे मोह‍ित मल‍िक ने बताया कि मेरे गाए सभी सुरीले गानों को नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement

मोह‍ित ने नकाश के संग एक तस्वीर भी शेयर की. नकाश अजीज बॉलीवुड के जाने-माने स‍िंगर हैं. उन्होंने शाहरुख खान, शाह‍िद कपूर जैसे बड़े स्टार्स के लिए भी गाने गाए हैं. उन्होंने स‍िंगर एआर रहमान के साथ बतौर अस‍िस्टेंट काम किया है. कुल्फी कुमार बाजेवाला शो की कहानी एक प‍िता और बेटी की ज‍िंदगी के इर्द-ग‍िर्द घूमती है.

दोनों क‍िसी वजह से एक-दूसरे से अलग हैं. लेकिन हाल ही में द‍िखाए गए एप‍िसोड में यह नजर आता है कि स‍िकंदर को पहली बार पता लगने वाला है कि कुल्फी उसकी बेटी है. कुल्फी और स‍िकंदर दोनों ही शो में स‍िंगर की भूमिका न‍िभा रहे हैं. शो को फैंस का जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है.

बता दें कि कुल्फी कुमार बाजेवाला शो को सोशल मीड‍िया पर ट्रोल‍िंग का सामना करना पड़ा था. शो में द‍िखाया गया था कि स‍िकंदर की दूसरी पत्नी अपनी बेटी को जहर दे देती है. इसकी वजह ये नहीं कि वो उसे चाहती नहीं  बल्कि स‍िकंदर का ध्यान कुल्फी से हटाकर अपनी ओर लाना था. शो के इस प्लॉट को फैंस ने पसंद नहीं किया. सोशलमीड‍िया पर इसे लेकर काफी व‍िरोध हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement