शो बंद करने का दर्शकों ने किया विरोध, फिर लौटेगा कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का सीजन-2 इसी महीने से शुरू हो सकता है.

Advertisement
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

हिमानी दीवान

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

टीवी का कोई शो बंद हो और दर्शक उसे फिर से शुरू करने के लिए अभियान ही शुरू कर दें, ऐसा कम होता है. मगर टीवी के पॉपुलर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के लिए ऐसा ही हुआ. इसका नतीजा ये है कि अब शो अपने सीजन-2 के साथ फिर शुरू हो रहा है.

हाल ही में इस शो के मुख्य कलाकार शाहिर शेख और एरिका फर्नांडिस ने इसका पहला प्रोमो ट्वीटर पर शेयर किया है. इसी महीने ये शो फिर से शुरू हो सकता है. इस बार इस शो एंट्री पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है. इस प्रोमो को देखकर तो यही लगता है कि इस बार रोमांस और ड्रामा पहले सीजन से भी दोगुना होगा.

Advertisement

 

प्रोमो देखकर लग रहा है कि इस बार बिजनेस टायकून बने देव दीक्षित परफेक्ट होममेकर के रोल में होंगे. जबकि सोनाक्षी पूरी तरह वर्किंग वुमन के किरदार में होंगी.इसे देखकर तो ये भी लग रहा है कि कहीं इस शो के सीजन-2 में बॉलीवुड फिल्म की एंड का को तो फॉलो करने की कोशिश नहीं की जा रही.

वैसे बता दें कि बीते दिनों अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को शेड्यूल करने के लिए पॉपुलर टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को ऑफ एयर किया गया था. इसका लास्ट एपिसोड 25 अगस्त को दिखाया गया था. हालांकि पहले इसकी जगह टीवी शो 'बेहद' को ऑफ एयर किया जा रहा था, लेकिन बाद में 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' को बंद करने का फैसला लिया गया. जबकि बेहद को आगे बढ़ाया गया.

Advertisement

लेकिन इसके बाद सामने आया कि दर्शकों ने कुछ रंग प्यार के ऐसे भी को बंद करने का विरोध किया कर रहे हैं. आशी कुमार नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक पिटीशन शुरू की. इस पर दो दिन में पांच हजार लोगों ने इस साइन किए.

लगता है शो के मेकर्स पर इसी से शो को फिर से शुरू करने का दबाव बना और अब बस कुछ ही दिन में एक नये अंदाज में शो फिर से आपके सामने होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement