कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के रिश्तों में आने वाली दिक्कतों के बारे में दुनिया जानती है. कृष्णा और गोविंदा काफी समय से एक दूसरे से नाराज हैं और जुबानी जंग करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कपिल शर्मा के शो में जब भी गोविंदा शिरकत करते हैं, कृष्णा उससे गायब होते हैं. हालांकि रिश्तों में तनाव के बावजूद कृष्णा, गोविंदा को लेकर मजाक करने से पीछे नहीं हटते.
कृष्णा को आई मामा की याद
द कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में सिंगर उदित नारायण और कुमार सानू पहुंचे. इस मौके पर कृष्णा को मामा गोविंदा की याद आ गई. उन्होंने उदित नारायण से मिलते हुए कहा, 'आपको देख कर मामा की याद आ गई. बहुत अच्छे लगे.'
कौन है सुनीता? सुनकर भड़कीं गोविंदा की पत्नी, कश्मीरा शाह को बताया बुरी बहू
सालों से चल रही तकरार
बता दें कि कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो में गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ शिरकत की थी. इस मौके पर कृष्णा अभिषेक शो से नदारत थे. कृष्णा के बारे में कहा गया था कि वह गोविंदा की वजह से शो से गायब रहे. वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा था कि वह कृष्णा अभिषेक का चेहरा जिंदगी में कभी नहीं देखना चाहती हैं.
कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. दूसरी तरफ कृष्णा अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके परिवारों के बीच का तनाव खत्म हो और सबकुछ ठीक हो जाए. मालूम हो कि गोविंदा और कृष्णा के बीच का तनाव साल 2016 से चल रहा है.
aajtak.in